थानेदार और ASI भी हुए थे अरेस्ट कांड ही इतना बड़ा था कि CBI ने शुरू की जांच

Bihar News: सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम गोपालगंज पहुंची है और कांड की जांच गहनता से शुरू की है. कटेया थाना में टीम पहुंचकर कई बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम बेईली गांव में भी पहुंचेगी, जहां घटना को अंजाम दिया गया था.

थानेदार और ASI भी हुए थे अरेस्ट कांड ही इतना बड़ा था कि CBI ने शुरू की जांच
हाइलाइट्स सीवान के राजनाथ शर्मा की कटेया थाना हाजत से गायब कर हत्या का है आरोप, 15 सदस्यीय टीम पहुंची गोपालगंज पुलिस के वरीय अफसरों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार, हाईकोर्ट के आदेश पर चल रही जांच रिपोर्ट- गोविंद कुमार गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज के कटेया थाना हाजत से गायब चर्चित राजनाथ शर्मा कांड की जांच सीबीआई ने हाईलेवल पर शुरू कर दी है. आज सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम गोपालगंज पहुंची है और कांड की जांच गहनता से शुरू की है. कटेया थाना में टीम पहुंचकर कई बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम बेईली गांव में भी पहुंचेगी, जहां घटना को अंजाम दिया गया था. बता दें कि 6 जून 2021 को सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लधी नोनिया टोली निवासी राजनाथ शर्मा कटेया थाना क्षेत्र के बेईली गांव में शादी में पहुंचे थे, जहां कटेया पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. अगले दिन हाजत से राजनाथ शर्मा के गायब होने पर परिजनों ने कटेया पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया और हाईकोर्ट में शिकायत की. राजनाथ शर्मा जिंदा है या नहीं, गोपालगंज पुलिस हाईकोर्ट में जवाब नहीं दे सकी. हाईकोर्ट के निर्देश पर कांड की जांच सीबीआई को सौंपी गयी है. सीबीआई ने इसके पहले की जांच के दौरान 16 मई 2023 को कटेया के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र और एएसआई प्रदीप राम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में जांच करने टीम पहुंची हुई है. सीबीआई की जांच के बाद इस कांड में कई और खुलासे होने की संभावना है. 6 राज्यों में राजनाथ शर्मा की तलाश कर चुकी है पुलिस पटना हाइकोर्ट के सामने मामला सामने आने के बाद कोर्ट ने बिहार पुलिस को तीन सप्ताह में जिंदा है मुर्दा स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया था. उसके बाद तत्कालीन एसपी आनंद कुमार ने हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह, कटेया थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय, अनुशंधानकर्ता जंगो राम, तकनीकी शाखा के पुअनि दिनेश कुमार यादव और ब्रजेश कुमार की एसआइटी छह राज्यों दिल्ली, गुजरात, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, यूपी में पुलिस राजनाथ शर्मा की तलाश की. पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस प्रमाणित नहीं कर पायी कि राजनाथ जिंदा या मर गया है. हाइकोर्ट ने 11 फरवरी 2023 को पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआइ को केस सौंपने का निर्देश दिया. घर से बुलकार आनंद शर्मा की हुई थी हत्या कटेया थाना के बेइली गांव में गत छह जून 2021 की रात गांव में एक शादी में आनंद शर्मा को सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के लधी नोनियाटोली गांव के राजनाथ शर्मा, जलपुरवा के संदीप यादव सरारी नोनियाटोली के मानवेन्द्र कुमार महतो घर से बुलाकर ले गये. दुसरे दिन सात जून की सुबह आनंद शर्मा की शव बरामद की गयी. उसकी हत्या गर्दन रेत कर किया गया था. मृतक की पत्नी रम्भा देवी के तहरीर पर को तीनों को नामजद करते हुए पुलिस ने कटेया थाना के कांड संख्या 189/21 दर्ज की. कटेया पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दो दिनों बाद शौच जाने के क्रम में एक अभियुक्त राजनाथ शर्मा चकमा देकर थाने से भाग जाने की प्राथमिकी कटेया थाने में चौकीदार परशुराम पासवान के तहरीर पर दर्ज कर ली. परिजनों ने हाजत में मार देने का लगाया आरोप राजनाथ शर्मा की मां चंद्रवती देवी ने सीजेएम के कोर्ट में मुकदमा दायर कर कटेया पुलिस पर बेटे को हाजत में हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने परिजनों से मिलने तक नहीं दिया. हत्या करने के बाद कोई आरोपित अपने घर क्यों रहेगा. वह भाग जायेगा. पुलिस उसे घर से गिरफ्तार की. उधर, आंनद शर्मा हत्याकांड में कांड की सूचक रंभा देवी के भाई धनराज कुमार ने हाई कोर्ट में रिट दायर कर कटेया पुलिस पर अभियुक्त को भगाने का आरोप लगाया था. Tags: Bihar News, CBI Probe, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed