सैलरी से नहीं होता गुजारा बेच डाला जमीर 100000 लाख रिश्वत लेते 2 अरेस्ट
सैलरी से नहीं होता गुजारा बेच डाला जमीर 100000 लाख रिश्वत लेते 2 अरेस्ट
Haryana Courruption: ब्यूरो प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें.
तारा ठाकुर
पंचकूला. भारी भरकम सैलरी मिलने के बाद भी सरकारी कर्मचारियों का गुजारा नहीं होता था और इसके लिए उन्होंने अपना जमीर बेच दिया. मामला हरियाणा के पंचकूला जिले का है. यहां पर हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
एसीबी की पंचकूला टीम ने मत्स्य विभाग के मुख्यालय में कार्यरत संयुक्त सचिव मीनाक्षी दहिया, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह तथा सेवादार सत्येंद्र सिंह पर रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी जोगिंदर सिंह तथा सत्येंद्र सिंह को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सत्येंद्र सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी. सेवादार सत्येंद्र सिंह ने जोगिंदर सिंह के माध्यम से 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की. आरोप है कि यह रिश्वत संयुक्त सचिव मीनाक्षी दहिया के कहने पर मांगी गई,
शिकायतकर्ता ने बताया कि संयुक्त सचिव मीनाक्षी दहिया ने शिकायतकर्ता के खिलाफ चार्जशीट के आदेशों को हटाने के बदले में रिश्वत की मांगी थी. तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई. इस मामले में आरोपी सेवादार को ₹1,00,000 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पंचकूला के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है.
इस नंबर पर करें शिकायत
ब्यूरो प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 12:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed