मना करने पर भी लड़के से बात करती थी लड़की पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई
मना करने पर भी लड़के से बात करती थी लड़की पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई
Bihar Crime News: बीते तीन जनवरी को एक लड़की की लाश गंडक नदी के किनारे मंगलपुर पुल के नीचे मिली थी. इस मामले का गोपालगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में लड़की के पिता और भाई का हाथ है. आखिर क्यों मार डाली गई युवती...पूरी खबर आगे पढ़िये.
हाइलाइट्स बगहा जिला की रहनेवाली थी लड़की, तीन जनवरी को गंडक नदी के मंगलपुर पुल के नीचे मिली थी लाश. लड़की को उसके मामा के घर बेतिया में लाया गया था, गौशाला में पिता-भाई ने मिलकर घोंट दिया था गला. अनसुलझी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, घटनास्थल पर मिले साक्ष्य से कातिल तक पहुंची है पुलिस.
गोपालगंज. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने लड़की की हत्या की अनसुलझी गुत्थी को तीन दिनों के अंदर सुलझा लिया है और आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह ऑनर किलिंग की बात सामने आयी है. मृतक लड़की बगहा जिला की नवलपुर थाने के बथवारी गांव निवासी हरिशचंद्र यादव की पुत्री कल्पना कुमारी थी. गिरफ्तार आरोपी हरिशचंद्र यादव और उनके पुत्र विक्की यादव शामिल हैं. सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि लड़की किसी लड़के से बात करती थी. परिवार इसका विरोध करता था.
एसडीपीओ ने बताया कि, लड़के से बात किये जाने के कारण लड़की को उसके मामा के घर बेतिया जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भेज दिया गया. मामा के घर आने के बाद भी लड़की अपने दोस्त से बात करती रही और इसकी भनक पिता व भाई मिल गयी. बीते दो जनवरी की रात में प्लानिंग के तहत लड़की के पिता और भाई उसके पास मामा के घर पहुंच गये और आधी रात को गौशाला में कल्पना कुमारी को बुलाया, जहां पिता व भाई के साथ तीन लोगों ने मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद रात में ही बाइक से शव को गंडक नदी के पास जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल से फेंक दिया. तीन जनवरी की सुबह में पुलिस ने शव को बरामद किया था.
पुलिस ने जादोपुर थाने में साल का पहला केस 1/25 दर्ज किया. बीएनएस की धारा 103(1)/238/3(5) के तहत दर्ज किया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सदर प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया, जिसमें जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला और टेक्निकल सेल की टीम शामिल हुई. पुलिस ने घटनास्थल से एक पुरुष का चप्पल बरामद किया, जो लड़का का पिता था. टेक्निकल जांच में अपराधियों की पहचान हुई और पुलिस ने दो आरोपी लड़की के पिता व भाई को गिरफ्तार किया.
बता दें कि जादोपुर थाने के मंगलपुर पुल के नीचे गंडक नदी के किनारे लड़की की लाश मिली. सलवार शूट पहनी हुई लड़की के गले में गहरा जख्म का निशान था, जिससे पुलिस को स्पष्ट हो गया था कि गला दबाकर हत्या की गयी है. पुलिस ने अज्ञात शव मानकर पोस्टमार्टम कराया और उसकी छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क किया, लेकिन कहीं भी लड़की की गुमशुदगी से जुड़ा मामला दर्ज नहीं था, इस वजह से पुलिस परेशान हुई, लेकिन बाद में टेक्निकल टीम की मदद से कातिल तक पहुंच गयी और अनसुलझी हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया.
एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने हत्याकांड को 72 घंटे के अंदर सुलझा दिया है. पुलिस टीम ने कम समय में बेहतर काम किया है, इसलिए एसआइटी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी. साथ ही पुलिस के पास इस केस में पर्याप्त साक्ष्य है, जिसके आधार पर चार्जशीट जल्द सौंपी जायेगी, ताकि स्पीडी ट्रॉयल चलाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जा सके. वहीं, फरार तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Tags: Bihar crime news, Gopalganj news, Gopalganj Police, Honor killingFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 19:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed