Bihar: दबंगों ने पूरे परिवार की पिटाई कर घर में लगाई आग महिलाओं और बुजुर्गों को भी लाठी-डंडे से पीटा

Bihar News: घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दहशत के बीच गांव के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सिधवलिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है.

Bihar: दबंगों ने पूरे परिवार की पिटाई कर घर में लगाई आग महिलाओं और बुजुर्गों को भी लाठी-डंडे से पीटा
हाइलाइट्ससिधवलिया थाने के सल्लेहपुर गांव की घटना के बाद दोनों पक्ष में तनावसदर अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती, दो की हालत बनी गंभीर रिपोर्ट- गोविंद कुमार  गोपालगंज. गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने गरीब परिवार पर जमकर कहर बरपाया. घर में घुसकर परिवार के पूरे सदस्यों की पिटाई करने के बाद घर में आग लगा दी. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र  के सल्लेहपुर गांव की है. जहां जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर दी. घर में घुसकर हमला किये जाने के बाद झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दहशत के बीच गांव के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सिधवलिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है. महिलाओं को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीटा घायल पूनम देवी, सुरेंद्र प्रसाद, जूही कुमारी और धूरपति देवी का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर कई बार मारपीट की गयी और धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गयी. पुलिस से शिकायत करने के बाद दबंगों ने बुधवार की शाम पर हमला कर दिया. घर की महिलाओं को बाहर निकालकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीटा गया. परिवार के सभी पांच सदस्यों को लहुलूहान करने के बाद आरोपियों ने झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. आग लगाने की इस घटना में घर में रखे गये सारा सामान जलकर नुकसान हो गया. घायलों ने दबंगों पर कार्रवाई की लगाई गुहार  वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने घायलों के इलाज कराने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है. जख्मी लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से दबंगों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई. एसपी आनंद कुमार ने मामले में सिधवलिया थाने की पुलिस को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. घायलों का आरोप है कि अबतक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Fire incident, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 16:40 IST