गंडक नदी में अचानक होने लगी फायरिंग 2 को लगी गोली एसपी ने दिये जांच के आदेश
गंडक नदी में अचानक होने लगी फायरिंग 2 को लगी गोली एसपी ने दिये जांच के आदेश
Gopalganj News: गोपालगंज के गंडक नदी में मछुआरों के बीच आपसी विवाद में गोलीबारी हुई. इस घटना में दो लोगों को गोली लग गई जबकि मारपीट के क्रम में चार मछुआरे घायल हो गए. मामला एसपी अवधेश दीक्षित के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
हाइलाइट्स गोपालगंज में मछुआरों पर फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली, 6 हुए घायल. गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने जांच कर कार्रवाई करने को कहा.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी से मछली करने के विवाद को लेकर रविवार की देर शाम मछुआरों पर कई राउंड गोलियां चलीं. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बाघवार गांव की है. गोलीबारी की इस घटना में दो मछुआरे गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गये, जबकि चार अन्य मछुआरों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सिधवलिया सीएचसी से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
गोली लगने से घायल मछुआरों की पहचान नागेंद्र साहनी और चंदन कुमार के रूप में की गई है. जबकि मारपीट में इनके साथी राजेश्वर सहनी, चंदा देवी हरि सहनी और जीतेश कुमार घायल हैं. घटना की सूचना पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस और डायल-112 मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
वहीं, घायल मछुआरों ने स्थानीय मुखिया संतोष कुमार सिंह और उनके गुर्गों पर हमला करने का आरोप लगाया है. घायलों का आरोप है कि गंडक नदी से मछली मारने और मछली डालने को लेकर स्थानीय मुखिया और उनके गुर्गे रंगदारी मांगते हैं और इसका विरोध करने पर मारपीट कर फायरिंग की वारदात को अंजाम देते हैं.
घायल मछुआरों का आरोप है कि उनके द्वारा सरकार से पट्टा कटवा कर मछली पालन का काम किया जाता है, लेकिन स्थानीय मुखिया रंगदारी कर मारपीट करते हैं. वहीं मामले में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने गंभीरता से लिया है और एसडीपीओ टू अभय रंजन को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 11:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed