डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया था भामाशाह के प्रतिमा का अनावरण नगर परिषद ने रातोंरात हटाया जानें मामला

Gopalganj News: नगर परिषद में तत्कालीन मुख्यमंत्री और तत्कालीन सांसद, विधायकों द्वारा बनाए गए गोलंबर और चौक-चौराहों को तोड़कर वहां लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को हटा दिया गया है. गोलंबर से दानवीर भामाशाह की प्रतिमा हटाए जाने के बाद लोगों में जहां आक्रोश है, वहीं सियासत भी शुरू हो गई है.

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया था भामाशाह के प्रतिमा का अनावरण नगर परिषद ने रातोंरात हटाया जानें मामला
गोपालगंज. बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने बीते 8 जून को दानवीर भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण किया था. गोपालगंज शहर के हजियापुर चौक पर स्थापित दानवीर भामाशाह की प्रतिभा को नगर परिषद ने रातों-रात हटा दिया है. गोलंबर से दानवीर भामाशाह की प्रतिमा हटाए जाने के बाद लोगों में जहां आक्रोश है, वहीं सियासत भी गरमा गई है. वहीं दूसरी तरफ अरार चौक के पास से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी हटा दी गई है. राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायणजी प्रसाद ने महापुरुषों के प्रतिमा को हटाकर अपमान किए जाने का आरोप लगाया है और इस मामले में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी को लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं वैश्य समाज के लोगों ने साजिश के तहत रातों-रात दानवीर भामाशाह की प्रतिमा हटाने और समाज में द्वेष फैलाने का आरोप नगर परिषद पर लगाया है. गोपालगंज सदर के पूर्व विधायक रामावतार साह ने कहा कि नगर परिषद में तत्कालीन मुख्यमंत्री और तत्कालीन सांसद, विधायकों द्वारा बनाए गए गोलंबर और चौक-चौराहों को तोड़कर वहां लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को हटा दिया गया है. उनका कहना है कि अरार चौक पर कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा, हजियापुर चौक से महात्मा गांधी की प्रतिमा और बंजारी चौक से मौलाना मजहरूल हक की प्रतिमा को हटाकर नगर परिषद आखिर क्या संदेश देना चाहता है. इधर, नगर परिषद का कहना है कि जिन गोलंबरों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया था, वह एनएचएआई की जमीन में पड़ा है. एनएचएआई द्वारा एनएच-27 के फोर लेन का निर्माण किया जा रहा है, इसलिए प्रतिमाओं को गोलंबर से हटाया गया है, ताकि कोई नुकसान ना पहुंच सके. सड़क निर्माण के बाद फिर से इन प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा. बहरहाल, सवाल उठता है कि एनएसयूआई के जमीन में नगर परिषद ने आनन-फानन में गोलंबर कैसे बनवा दी. 8 जून को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने गोलंबर का उद्घाटन कर महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण किया, अब इसे तोड़ा क्यों जा रहा है. सरकारी राशि की नुकसान होने पर इसका भरपाई कौन करेगा. एनएसयूआई की जमीन में गोलंबर बनाने से पहले नगर परिषद ने एनओसी क्यों नहीं लिया. हालांकि इस पूरे मामले पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जांच कराने की बात कही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 15:40 IST