शादी में प्रस्तुति देकर लौट रहे थे कलाकार रास्ते में बड़ा हादसा2 लोगों की मौत
शादी में प्रस्तुति देकर लौट रहे थे कलाकार रास्ते में बड़ा हादसा2 लोगों की मौत
Bihar News: पुलिस के अनुसार सीवान जिले मलमलिया गांव में बरात गयी थी. शादी-समारोह में कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी कलाकार पिकअप वाहन से सुबह में लौट रहे थे. बताया जा रहा कि बनकट गांव के पास पहुंचते ही अचानक चालक को नींद की झपकी आयी और पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.
हाइलाइट्स पिकअप चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास एनएच-27 पर हुआ हादसा, घायलों में दो पटना रेफर सीवान के मलमलिया से लौट रहे थे सभी लोग, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किया है जब्त
रिपोर्ट- गाेविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में शादी-समारोह से लौट रही कलाकारों की वाहन दुर्घटना की शिकार हो गयी. चालक को झपकी आने से पिकअप पेड़ में टकरा गयी. हादसे के चपेट में दो बाइक सवार युवक भी आ गये. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 10 लोग जख्मी हैं. घटना बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास एनएच-27 की है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बरौली पीएचसी व सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो घायलों की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
मृतकों की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव निवासी योगेंद्र साह और विश्वनाथ राम के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, हादसे में घायलों की पहचान कोइनी निवासी मन्नु मंसुरी, सहरसा के रामचंद्र यादव, बबलू कुमार, मांझा के अली हसन, गोपालपुर के सतन राम, मधेपुरा के गौतम कुमार, आदमापुर के विश्वनाथ राम, कविलासवा के मथु राम तथा हरपुर के बीरझन चौधरी शामिल हैं. डॉक्टर ने जख्मी सुरेंद्र राम व वशिष्ठ कुमार को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. ये दोनों बाइक सवार हैं. झपकी आने से बिगड़ा संतुलन
पुलिस के अनुसार सीवान जिले मलमलिया गांव में बरात गयी थी. शादी-समारोह में कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी कलाकार पिकअप वाहन से सुबह में लौट रहे थे. बताया जा रहा कि बनकट गांव के पास पहुंचते ही अचानक चालक को नींद की झपकी आयी और पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. वहीं, इस वाहन के चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक भी जख्मी हो गये. सूचना पाकर बरौली व सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान होने के बाद शवाें को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, अस्पताल में मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजनों में चीत्कार मच गयी. मृतक अपने परिवार में कमाऊ सदस्य थे और मेहनत मजदूरी तथा अपने कला की प्रस्तुति कर शादी-विवाह में कमाते थे. हादसा होने के बाद परिवार के अलावा गांव के लोग भी मर्माहत थे. वहीं, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
.
Tags: Accident, Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 19:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed