गोपालगंज बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात मद्य निषेध विभाग के सभी कर्मचारी पटना तलब जानें वजह

Illegal Liquor Trader: मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए पटना तलब किया गया था. पटना में सभी कर्मियों के फिटनेस की जांच कराई गई. इसके बाद शराब की तस्करी कैसे रोकनी है, इसके बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया.

गोपालगंज बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात मद्य निषेध विभाग के सभी कर्मचारी पटना तलब जानें वजह
हाइलाइट्सउत्पाद विभाग के कर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. उत्पाद टीम को शराब तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है. गोपालगंज. यूपी-बिहार के समेकित बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात मद्य निषेध विभाग के सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को पटना तलब किए जाने पर हड़कंप मच गया. मद्य निषेध विभाग के 5 अफसरों समेत 57 कर्मियों को पटना बुलाया गया, जहां एक-एक कर सभी कर्मियों से उनके कार्यों के दायित्वों के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली. इसके बाद सभी कर्मियों को शराब की जांच करने और तस्करी को रोकने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया. उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए पटना तलब किया गया था. पटना में सभी कर्मियों के फिटनेस की जांच कराई गई. इसके बाद शराब की तस्करी कैसे रोकनी है, इसके बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. दरअसल बलथरी चेकपोस्ट यूपी-बिहार का समेकित चेकपोस्ट है. यहां हर रोज शराब तस्करी में लगीं गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं. शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी के लिए माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में उत्पाद टीम को भी शराब तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चेकपोस्ट पर गाड़ियों की जांच के लिए स्कैनिंग मशीन लगाई गई है, जिसके जरिये वाहनों की बाहर से ही जांच कर अंदर के सामान देख लिए जा रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार खुद चेकपोस्ट पर जांच की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Gopalganj news, Liquor MafiaFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 19:42 IST