मुंबई के बाद गोवा में नाव हादसा समुद्र में बोट पलटने से शख्स की मौत 20 घायल

Boat Capsized in Goa: गोवा में एक यात्री नौका के पलट जाने से करीब 20 लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई. मुंबई में एक हफ्ते पहले हुए हादसे के बाद ये दूसरी गंभीर घटना है.

मुंबई के बाद गोवा में नाव हादसा समुद्र में बोट पलटने से शख्स की मौत 20 घायल
पणजी. बुधवार को उत्तरी गोवा में कैलंगुट बीच पर एक पर्यटक नाव के इंजन में खराबी के कारण पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए. लाइफगार्ड प्रभारी संजय यादव ने बताया कि कैलंगुट बीच पर एक नाव पलट गई. हमने इस घटना में 13 लोगों को बचाया. हमें लोगों की सही संख्या नहीं पता, लेकिन नाव के नीचे फंसे एक ही परिवार के करीब 6 लोगों की हालत गंभीर है. हमें घटना का कारण नहीं पता. उन 6 लोगों में से एक की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में डूबने से अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और दुर्घटना की जांच कर रही है. यह घटना बुधवार दोपहर के आसपास हुई जिसमें कैलंगुट बीच पर लाइफगार्ड एजेंसी दृष्टि मरीन लाइफसेवर्स ने 20 से अधिक यात्रियों को बचाया. नाव पलटने के समय सवार यात्रियों में महाराष्ट्र के खेड़ का 13 लोगों का परिवार भी शामिल था, जिनकी उम्र छह से 65 साल के बीच थी. नाव में 20 से अधिक यात्री सवार थे और यह नाव तट से लगभग 60 मीटर की दूरी पर पलट गई, जिससे सभी लोग समुद्र की लहरों में गिर गए. 20 यात्रियों में से 6 और 7 साल के दो बच्चे और 25 और 55 साल की दो महिलाओं को बचा लिया गया और आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो यात्रियों ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, जिससे बचाव कार्य जटिल हो गया. समुद्र में तैरते हुए पाए गए 54 साल के एक पुरुष को पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. एजेंसी के अनुसार, कुल 18 दृष्टि मरीन लाइफसेवर यात्रियों की सहायता के लिए पहुंचे और उन्हें सुरक्षित किनारे पर ले आए. बांग्लादेश के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान में चला दांव, तख्तापलट का इशारा तो नहीं, क्या इमरान बनेंगे मोहरा? यह घटना मुंबई में हुई एक नौका दुर्घटना के एक हफ्ते बाद हुई है. जब इंजन परीक्षण के दौर से गुजर रही एक तेज रफ्तार नौसेना की स्पीड बोट ने नियंत्रण खो दिया और मुंबई तट पर यात्री नौका ‘नील कमल’ से टकरा गई. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. 100 से अधिक यात्रियों को लेकर यह नौका गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी, जो अपने गुफा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है. Tags: Goa, Goa news, Goa police, Goa tourismFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 20:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed