Breaking News : धर्मांतरण को लेकर धामी सरकार सख्त जबरन धर्मांतरण गैर ज़मानती अपराध | Hindi News

Breaking News : धर्मांतरण को लेकर धामी सरकार सख्त, जबरन धर्मांतरण गैर ज़मानती अपराध | Hindi News

Breaking News : धर्मांतरण को लेकर धामी सरकार सख्त जबरन धर्मांतरण गैर ज़मानती अपराध | Hindi News
सूरत: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे वैसे-वैसे गुजरात की राजनीति रोमांचक मोड़ ले रही है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि उनके सूरत (पूर्व) के प्रत्याशी को बीजेपी ने अगवा कर लिया है और उनपर नामांकन वापस लेने का दबाव बना रही है. वहीं आज शाम को राजनीति में नाटकीय परिवर्तन हुआ जब आम आदमी पार्टी के सूरत पूर्वी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है. उसके तुरंत बाद उन्होंने अपना बयान जारी कर बताया की उन्होंने बिना किसी के दबाव में आये अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर नामांकन वापस लिया है.  इससे पहले आप ने भाजपा पर जरीवाला को अगवा करने और जबरन नामांकन वापसी का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. हालांकि जरीवाला ने अफवाहों को साफ़ करते हुए अपनी पार्टी से कहा कि मेरे फैमली में कुछ समस्या आ गयी थी जिसके वजह से मैंने नामांकन वापस लिया. उन्होंने साफतौर पर कहा कि न ही भाजपा ने मुझे अगवा किया था और ना ही मुझ पर नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाया था. उन्होंने आम आदमी पार्टी में हैं या नहीं वाले सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इसपर मैं जल्द ही स्टैंड क्लियर करूँगा.  ये भी पढ़ें- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल न होने पर थरूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पार्टी जानती है कि उसके लिए क्या अच्छा है आगे एक रोचक खुलासा करते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि मेरे प्रचार अभियान के दौरान लोग मुझसे पूछने लगे थे, “मैं एक देश-विरोधी और गुजरात विरोधी पार्टी का उम्मीदवार क्यों बना? ये बात मुझे खटकने लगी थी. मैंने अपने मन की बात सुनी और बिना किसी दबाव के नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने साफ़ तौर बताया कि मैं किसी ऐसे पार्टी का समर्थक नहीं हो सकता जो न केवल गुजरात विरोधी है बल्कि देश विरोधी पार्टी भी है.  इससे पहले आप नेता मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग के सामने धरना दिया था. और उन्होंने बीजेपी पर उनके सूरत पूर्वी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला को अगवा करने और नामांकन वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. सिसोदिया ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 500 पुलिस कर्मी ने जबरन बन्दूक की नोक पर आरओ ऑफिस में जरीवाला से नामांकन वापस करवाया था. सिसोदिया ने चुनाव आयोग की साख पर भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने बताया कि मैंने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है. इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए सिसोदिया के नेतृत्व वाले चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. चुनाव आयोग ने सिसोदिया से प्राप्त शिकायत को गुजरात के मुख्य चुनाव आयोग के पास आगे की करवाई के लिए भेजा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AAP, Assembly election, Gujarat Elections, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 20:45 IST