एक मच्छर दे सकता है आपको 5000 रुपये की चोट घर में बैठ कर मत बजाइए ताली

डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से संबंधित रिपोर्ट एमसीडी हर सप्ताह जारी करती है, लेकिन पिछले साल यह आंकड़ा जारी करना बंद कर दिया था. इस साल मई महीने से ही एमसीडी ने फिर से डाटा जारी करना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि अब नोटिस भेजने के बजाए एमसीडी 5000 रुपये का चालान भेजने की तैयारी कर रही है.

एक मच्छर दे सकता है आपको 5000 रुपये की चोट घर में बैठ कर मत बजाइए ताली
नई दिल्ली. मई महीने के शुरुआत से ही दिल्ली में डेंगू मरीजों का मिलना शुरू हो गया है. अगर पिछले साल की तुलना करें तो इस समय तक राजधानी में डेंगू के मात्र 25 मामले सामने आए थे, लेकिन इस साल अब तक छह गुना ज्यादा तकरीबन 120 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, देश के दूसरे कई राज्यों में डेंगू ने अभी से ही खलबली मचा रखा है. खासकर उत्तराखंड में डेंगू से लोग खासे परेशान हैं. ऐसे में एमसीडी ने इस साल दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. एमसीडी ने लोगों से कहा है कि इस बार लापरवाही बरती तो लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से संबंधित रिपोर्ट एमसीडी हर सप्ताह जारी करती है, लेकिन पिछले साल जारी करना बंद कर दिया था. लेकिन, इस साल मई महीने से ही डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से संबंधित डाटा जारी करना फिर से शुरू कर दिया है. अगर केस बढ़ने की बात करें तो डेंगू के मामलों में तेजी आई है. एमसीडी नेनिर्देश जारी कर कहा है कि रोज बताए कि कितने घरों में मच्छरों के लार्वा का पता लगाया (Photo: Canva) डेंगू को लेकर दिल्ली में सावधानी बरतें पिछले दिनों एमसीडी ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी कर कहा है कि वह रोज बताए कि कितने घरों में मच्छरों के लार्वा का पता लगाया, कितनी जगहों पर फॉगिंग की और कितनी जगहों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया? इसके साथ ही कर्मचारियों को अब रोज डाटा देना होगा कि वह कहां-कहां गए. लापरवाही बरतेंगे तो इस साल कार्रवाई होगी. वहीं, एमसीडी में विपक्षी पार्टी बीजेपी का कहना है कि एमसीडी की ओर से मौजूदा समय में मच्छरों की रोकथाम के लिए कोई उपाय शुरू नहीं किए गए है. इसलिए इस मुद्दे पर बैठक होनी चाहिए. एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम की मलेरिया निरोधक कमेटी का भी गठन रोक दिया गया है. अफसरों की जवाबदेही अब कौन तय करेगा? मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स की तैनाती होगी. (विकी कामंस) ये भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर दिल्ली में सख्ती, लार्वा मिलने पर अब कटेगा 5000 रुपये का चालान! इधर एमसीडी ने दावा किया है कि दिल्ली में 14 हजार से अधिक घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं. एमसीडी के मुताबिक लार्वा मिलने वाले घरों और दफ्तरों को नोटिस भेजा जा रहा है. इस संबंध में अब तक 1200 से अधिक नागरिकों के चालान काटे गए हैं. इसके लिए पूरे दिल्ली में 5000 से अधिक कर्मचारियों को तैनाती की गई है. आपको बता दें कि अगर आपके घर में मच्छर के ला्र्वा मिलना बंद नहीं होगा तो अब आईपीसी की धारा के तहत भी केस दर्ज होंगे. मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर अब नोटिस भेजने से ज्यादा चालान काटे जाएंगे. इसलिए घरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें वरना 500 रुपये के बदले में अब 5000 रुपये का चालान कट सकता है. Tags: Delhi news, Dengue alert, Health News, MCDFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 21:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed