ऑक्सफोर्ड से पढ़ी हैं दिल्ली की तीसरी महिला CM आतिशी के पास हैं इतनी डिग्रियां

Atishi Marlena Education: आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी. उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी इतिहास में एमए किया है. आतिशी की पहचान नेता के साथ एक स्कॉलर, एक्टिविस्ट और शिक्षाविद की भी रही है.

ऑक्सफोर्ड से पढ़ी हैं दिल्ली की तीसरी महिला CM आतिशी के पास हैं इतनी डिग्रियां
Atishi Marlena Education: दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना सिंह अब सीएम का पद संभालेंगी. वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज और दूसरी शीला दीक्षित थीं. कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी को आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का भरोसेमंद माना जाता है. 8 जून 1981 को जन्मीं आतिशी के माता विजय सिंह और मां तृप्ता सिंह दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. आतिशी की शुरुआती पढ़ाइ दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से हुई. इसके बाउ उन्होंने डीयू के मशहूर कॉलेज सेंट स्टीफेंस से मास्टर्स किया. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई आतिशी ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से मास्टर्स करने के तुरंत बाद 2005 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया. उन्होंने चेवनिंग स्कॉलरशिप पर ऑक्सफोर्ड से इतिहास में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद वह साल 2005 में रोड्स स्कॉलर के रूप में एजुकेशन में रिसर्च करने ऑक्सफोर्ड के मैग्डलेन कॉलेज गईं. टीचर भी रह चुकी हैं आतिशी आतिशी मर्लेना रिसर्च स्कॉलर और पॉलिशियन के साथ एक टीचर भी रह चुकी हैं. आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले वह आंध्र प्रदेश स्थित ऋषि वैली स्कूल में इतिहास और इंग्लिश लैंग्वेज पढ़ाती थीं. आतिशी की पहचान एक एक्टिविस्ट और शिक्षाविद के रूप में भी है. दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. पहली सीएम सुषमा स्वराज और दूसरी शीला दीक्षित थी. वहीं, वर्तमान में देश के किसी राज्य की दूसरी सीएम हैं. इस वक्त बंगाल में सिर्फ ममता बनर्जी ही महिला मुख्यमंत्री हैं. अब दिल्ली में आतिशी सीएम बनेंगी. Tags: Atishi marlena, Celeb Education, Delhi CM, Education newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed