UGC NET Exam 2022 Rescheduled: फिर से आयोजित होगी यूजीसी नेट की परीक्षा जानें कौन होगा शामिल
UGC NET Exam 2022 Rescheduled: फिर से आयोजित होगी यूजीसी नेट की परीक्षा जानें कौन होगा शामिल
UGC NET Exam 2022 Rescheduled: 9 जुलाई को आयोजित नेट परीक्षा 2022 की पहली शिफ्ट में कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था. जिसे अब नई डेट में दोबारा से आयोजित किया जाएगा. खास बात यह है कि नेट परीक्षा केवल सात केंद्रो पर पहली शिफ्ट के लिए पुनर्निर्धारित की गई है. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की गई थी. इस संबंध में एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है.
नई दिल्ली. UGC NET Exam 2022 Rescheduled: यूजीसी नेट की परीक्षा 9 जुलाई 2022 को आयोजित की गई. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से किया गया था. हालांकि अब एनटीए ने एक नोटिस जारी करके कहा है कि यूजीसी नेट एग्जाम, कुछ केंद्रों पर दोबारा से आयोजित की जाएगी. हालांकि अब यह परीक्षा कब आयोजित की जाएगी. इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
बता दें कि 9 जुलाई को आयोजित नेट परीक्षा 2022 की पहली शिफ्ट में कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था. जिसे अब नई डेट में दोबारा से आयोजित किया जाएगा. खास बात यह है कि नेट परीक्षा केवल सात केंद्रो पर पहली शिफ्ट के लिए पुनर्निर्धारित की गई है. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की गई थी. इस संबंध में एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार शिफ्ट 1 की परीक्षा निम्नलिखित केंद्रों पर दोबारा आयोजित की जाएगी. इसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
KIPM- कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश
जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर
सरकारी पॉलिटेक्निक मुंगेर
ज्ञानमंजरी प्रौद्योगिकी संस्थान, भावनगर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कालीकट, कोझीकोड/कालीकट, केरल
ये भी पढ़ें…
BARC में 10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
UPHESC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Exam news, Ugc, UGC-NET examFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 10:39 IST