पंजाब में हुई बच्चों की बल्ले-बल्ले सरकारी आदेश पर बंद हुए सभी स्कूल

Punjab School Summer Vacation: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी कहर बरपा रही है. पंजाब सरकार ने समय से पहले सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. बता दें कि पंजाब के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन घोषित कर दी गई है. जानिए पंजाब के स्कूल अब कब खुलेंगे.

पंजाब में हुई बच्चों की बल्ले-बल्ले सरकारी आदेश पर बंद हुए सभी स्कूल
नई दिल्ली (Punjab School Summer Vacation). पंजाब सरकार ने तेज गर्मी को देखते हुए राज्य भर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कल से छुट्टियों की घोषणा कर दी है. पंजाब के स्कूलों में आज से 10 दिन बाद यानी 1 जून से समर वेकेशन शुरू होनी थी. लेकिन बढ़ते तापमान की वजह से सभी स्कूलों को समय से पहले ही बंद करने का आदेश दिया गया है. स्कूलों को आज से ही बंद किया जाना था लेकिन आदेश देर से आने की वजह से छुट्टियां कल से शुरू होंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक छुट्टियों की घोषणा की है. पंजाब सरकार ने कुछ दिनों पहले एक आदेश दिया था, जिसमें स्कूलों का समय बदलने की जानकारी दी गई थी. लेकिन मौसम में अचानक से बदलाव और हीटवेव के अलर्ट के बाद स्कूलों को आनन-फानन में बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. दरअसल, तेज धूप व गर्मी में बच्चों की सेहत बिगड़ने का डर रहता था. उसी से बचने के लिए स्कूलों को बंद किया गया है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी समर वेकेशन पर क्या है अपडेट? पंजाब से पहले कई अन्य राज्यों में भी गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है. दिल्ली के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई, 2024 से समर वेकेशन शुरू हो गई थी. वहीं, दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को भी अब बंद कर दिया गया है. इसी तरह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में भी 18-20 मई, 2024 के बीच गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. हरियाणा के स्कूलों में 01 जून से समर वेकेशन शुरू हो जाएगी. Punjab School Timings: पंजाब में बदला गया था स्कूलों का समय हरियाणा में हीटवेव का अलर्ट जारी किया जा चुका है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की आशंका है. इस स्थिति में स्टूडेंट्स का तेज धूप में रहना उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. इसीलिए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 7 बजे से कर दिया है. सिंगल शिफ्ट वाले स्कूलों में दोपहर 12 बजे छुट्टी कर दी जाएगी. वहीं, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर पौने 12 बजे से लगेगी. यही फैसला पंजाब पर भी लागू था. ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं रिजल्ट, तरुणा चौधरी ने किया टॉप राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट जारी, 97.73 फीसदी पास Tags: Holiday, Punjab news, School closed, Summer vacationFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed