Patliputra University: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एमए में स्पॉट एडमिशन शुरू जानें आखिरी तारीख

Patliputra University Patna: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी रेगुलर कोर्स के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया चालू हो गई है. यह प्रक्रिया 22 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं, छात्र और छात्राएं स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Patliputra University: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एमए में स्पॉट एडमिशन शुरू जानें आखिरी तारीख
रिपोर्ट – उधव कृष्ण पटना. बिहार के पटना स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी रेगुलर कोर्स सत्र 2022-2024 के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया चालू हो गई है. जबकि स्पॉट नामांकन की यह प्रक्रिया 22 अक्टूबर तक चलेगी. इस समय पीजी रेगुलर के साथ ही पीजी वोकेशनल कोर्स में भी स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. बहरहाल, जो छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि रह जाने के कारण नामांकन नहीं करा पाए हैं, तो उनके लिए यह खुशी की खबर है.अब छात्र-छात्राएं 22 अक्टूबर तक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके माध्यम से आप अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकते हैं. साथ ही पीजी एडमिशन से वंचित रह गए विद्यार्थी फ्रेश रजिस्ट्रेशन करवा कर भी एमए में दाखिला ले सकते हैं. एक से अधिक पीजी विभागों में कर सकते हैं ऑफर लेटर जमा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन मिले ऑफर लेटर को पीजी विभागों में जमा करना होगा. ऑफर लेटर दो भाग में होंगे. ऊपर वाला छात्रों के लिए तो नीचे वाला भाग उस पीजी विभाग में जमा करना होगा, जहां छात्र दाखिला लेना चाहते हैं. जल्दी करें पीजी सत्र 2022- 2024 की पढ़ाई हो गई है शुरू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कैलेंडर के मुताबिक, 12 अक्टूबर से पहले सेमेस्टर की पढ़ाई आरंभ हो गई है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा 5 से 11 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा का परिणाम 31 मई 2023 को जारी कर दिए जायेंगे.वहीं, दूसरी सेमेस्टर की पढ़ाई 12 जनवरी से आरंभ होगी और 22 अप्रैल तक चलेगी. 2018 में हुई थी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की स्थापना बता दें कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की स्थापना 18 मार्च 2018 को पटना के राजेंद्र नगर में बिहार सरकार के आदेश से हुई थी. यूनिवर्सिटी के अंदर तकरीबन 30 कॉलेज संचालित हो रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 13:24 IST