Gardening Tips: महंगा लेकिन बेहद खास! लाल सोना बालकनी में उगाएं जानें ट्रिक
Balcony Gardening Tips: घर की बालकनी में ‘लाल सोना’ यानी केसर उगाना आजकल काफी ट्रेंड में है. इसकी बाजार में कीमत हजारों रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाती है. थोड़ी सी देखभाल, सही मिट्टी और मध्यम धूप के साथ केसर की खेती घर पर आसानी से की जा सकती है. गार्डनिंग प्रेमियों के लिए यह लाभदायक और आकर्षक विकल्प माना जाता है.