न राहुल न उमरबल्कि ख्वाजा आसिफ के नाम पर भड़के PM मोदी कौन है यह शख्स
न राहुल न उमरबल्कि ख्वाजा आसिफ के नाम पर भड़के PM मोदी कौन है यह शख्स
PM Modi Katra Rally: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी सिलसिले में कटरा में जनसभा को संबोधित किया.
हाइलाइट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा के चुनावी रैली में कांग्रेस पर बोला हमला आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर बवाल PM मोदी ने कहा- दुनिया की कोई ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती
कटरा (जम्मू-कश्मीर). जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत वोटिंग बुधवार को संपन्न हुआ. अब दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर है. बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में गुरुवार को कटरा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम लेते हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा पाकिस्तान वाला है. उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों का एजेंडा वही है जो पाकिस्तान का है. बड़ा सवाल यह है कि पीएम मोदी ने आखिरकार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का नाम क्यों लिया?
दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली के मुद्दे पर उनका देश इन दोनों दलों के साथ है. पाकिस्तान के स्थानीय न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर वह कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रैली में इस मुद्दे को उठाते हुए करारा हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा वही है जो पाकिस्तान का है. पाकिस्तान ने इनकी पोल खोल दी है. पाकिस्तान जिसने हमारा खून बहाया, ये लोग यहां दोबारा वही काम करना चाहते हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस आतंक के आका के साथ हैं. हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे. दुनिया की कोई ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है.’
जम्मू कश्मीर चुनाव: क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भारी पड़ रही शेख अब्दुल्ला की ‘गलती’
‘अनुच्छेद 370 हटने से आतंकवाद और अलगाववाद कमजोर हुआ’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, NC और पीडीपी कभी यहां के नौजवानों का भला नहीं कर सकते. इन तीन दलों ने यहां के नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया है. इन्होंने सिर्फ कश्मीर में आग नहीं लगाया, बल्कि इसका फ़ायदा सीमा पार बैठे दुश्मनों ने उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कुछ महीना पहले यहां माता के भक्तों पर हमला हुआ. जबसे 370 हटी है, यहां आतंक और अलगाव कमजोर पड़ा है. आपके (जम्मू-कश्मीर की जनता) सहयोग से जम्मू-कश्मीर आतंक से मुक्त होकर रहेगा. भाजपा ने आतंकवाद पर व्हाइट पेपर लाने की बात की है.’
कश्मीरी पंडित और सिख
कटरा रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, NC और पीडीपी इनकी तुष्टिकरण के राजनीती के चलते हमारे कश्मीर पंडित और सिख भाइयों को बहुत कुछ भुगतना पड़ा. हमारे प्रयासों के बीच आपको सावधान रहना है. कांग्रेस को दिया हर वोट NC और पीडीपी के मैनिफेस्टो को लागू करेगा. ये क्या घोषणा कर रहे हैं…आर्टिकल 370 को फिर लाएंगे यानि खून-खराबा वापस लाना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘उनकी घोषणा को लेकर जम्मू-कश्मीर में कोई उत्साह हो न हो, पड़ोसी देश में खूब पूछा जा रहा है. कांग्रेस – NC के अलायंस की पाकिस्तान में बल्ले-बल्ले हो रही है. पाकिस्तान खूब खुश नजर आ रहा है. उनका कहना है कि आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस- NC एजेंडा वही है जो पाकिस्तान का है. दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती.’
न ही अनुच्छेद 370 वापस आएगा और न ही आतंकवाद- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है. इस बयान ने फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी. पिछले कुछ सालों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं. एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं. कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद.’
Tags: Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir election 2024, National News, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 17:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed