पंजाब: CM मान के आवास के समीप 13 दिन से धरने पर डटे हैं किसान जानिए क्या है मामला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के समीप भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) के बैनर तले किसानों का धरना आज शुक्रवार को लगातार 13वें दिन में प्रवेश कर गया है. प्रशासन द्वारा सीएम मान से मुलाकात का भरोसा देने के बाद भी प्रदर्शन कर रहे किसान धरना स्थल छोड़ने को तैयार नहीं हैं. विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसानों ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सड़क के तीन किलोमीटर के हिस्से पर खड़ा कर दिया है. जैसा कि उन्होंने निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन के दौरान दिल्ली के पास टिकरी और सिंघु सीमाओं पर किया था. किसान राशन, गद्दे, रसोई गैस सिलेंडर, पंखे और अन्य आवश्यक सामान लेकर पहुंचे हैं. वे अपनी मांगों को स्वीकार करवाने और मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने के लिए लंबे संघर्ष के लिए तैयार हैं.

पंजाब: CM मान के आवास के समीप 13 दिन से धरने पर डटे हैं किसान जानिए क्या है मामला
हाइलाइट्सकिसानों ने 9 अक्टूबर को विभिन्न मांगों के समर्थन में अपना अनिश्चितकालीन विरोध शुरू किया था. वे खराब फसल, पशुओं की मौत, एमएसपी, भूमि अधिग्रहण पर पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं.किसानों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे. रिपोर्ट- एस. सिंह चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के समीप भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) के बैनर तले किसानों का धरना आज शुक्रवार को लगातार 13वें दिन में प्रवेश कर गया है. प्रशासन द्वारा सीएम मान से मुलाकात का भरोसा देने के बाद भी प्रदर्शन कर रहे किसान धरना स्थल छोड़ने को तैयार नहीं हैं. विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसानों ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सड़क के तीन किलोमीटर के हिस्से पर खड़ा कर दिया है. जैसा कि उन्होंने निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन के दौरान दिल्ली के पास टिकरी और सिंघु सीमाओं पर किया था. किसान राशन, गद्दे, रसोई गैस सिलेंडर, पंखे और अन्य आवश्यक सामान लेकर पहुंचे हैं. वे अपनी मांगों को स्वीकार करवाने और मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने के लिए लंबे संघर्ष के लिए तैयार हैं. 9 अक्टूबर से शुरू हुआ है धरना किसानों ने 9 अक्टूबर को विभिन्न मांगों के समर्थन में अपना अनिश्चितकालीन विरोध शुरू किया था. किसान बारिश और कीट के हमले के कारण खराब फसल का मुआवजा, धान की पराली के प्रबंधन के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की वित्तीय सहायता, डेयरी किसानों को मुआवजा, जिनके पशुओं की लंपी स्किन से मृत्यु हो गई, मक्का, मूंग और बासमती जैसी फसलों के लिए एमएसपी, भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. पंजाब के CM भगवंत मान का दावा- गन्ना किसानों के खातों में जमा करवाए 100 करोड़ घेराव की दे रखी है चेतावनी बीकेयू महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक किसान अपना विरोध जारी रखेंगे. गौरतलब है कि आंदोलन को लेकर किसान संगठन ने 15 अक्टूबर को अल्टीमेटम दिया था कि सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तो 20 अक्टूबर से किसान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. सीएम आवास का घेराव करने के लिए  बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से हालांकि सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है. घर का घेराव करने आए किसान बैरिकेडिंग के पास धरने पर बैठ गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CM Punjab, Kisan AndolanFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 15:23 IST