कुंभकर्ण रोटी नहीं बालू और पहाड़ खाते झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही-शिवराज
कुंभकर्ण रोटी नहीं बालू और पहाड़ खाते झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही-शिवराज
Jharkhand News: रांची जिले के हटिया विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को बीजेपी का अभिनंदन सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. इस दौरान वह हेमंत सरकार पर गरजते और बरसते नजर आए और बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला उठाया.
हाइलाइट्स रांची में बांग्लादेशी घुसपैठ पर जमकर गरजे शिवराज सिंह चौहान. विधान सभा चुनाव में जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प. झारखंड के गरीबों का निवाला खाती है हेमंत सोरेन सरकार-शिवराज.
रांची. शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की इस विजय के बाद झारखंड के विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकल्प लेना है. संकल्प विजय का नहीं महाविजय का लेना है. यह जरूरी इसलिए है कि हमारे प्राणों से प्यारे झारखंड को बचाना है. विजय इसलिए जरूरी है कि जनता को तबाही से बचाना है. विजय इसलिए जरूरी है कि, सरकार में विदेशी घुसपैठिए अवैध घुसपैठ कर रहे हैं और ये सरकार अगर दोबारा आ गयी तो ये मान लेना कि, यहां के मूलनिवासी अल्पसंख्यक हो जायेंगे. हम वोटों के लालच में झारखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकते हैं. बचाना है झारखंड को, बचाना है हमारी संस्कृति को, बचाना है हमारे जीवन मूल्यों को, बचाना है. हमारी परंपराओं को और इसलिए झारखंड में अब कोई सरकार आएगी तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी.
कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार और राहुल गांधी पर जमकर निशान साधा. उन्होंने हेमंत सरकार पर जनता से किए गए वादों को याद दिलाया और उनकी नाकामियों को बारी-बारी से गिनाया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है और मूलवासी अब अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं. राज्य की विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि हत्या, दुष्कर्म और दूसरी आपराधिक घटनाओं पर उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला किया.
हटिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को शिवराज सिंह चौहान ने 3 महीने जमकर मेहनत करने की नसीहत दी और विधानसभा चुनाव में महाविजय को लेकर प्रयास करने का संकल्प दिलाया. इतना ही नहीं पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की नारी शक्ति को लेकर चलायी गयी योजनाओं को भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोजगार और नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है. कुल मिलाकर हटिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान कर वह दिल्ली लौट गये.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां करोड़ों रूपए भेजे, जिससे घर-घर पीने का पानी, नल के पाइप से मिल जाए, लेकिन झारखंड के बहनों भाइयों को यह सुविधा नहीं मिल सकी. उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि कुंभकर्ण छह महीना सोता था और छह महीना जगता था और जागता था तो सिर्फ खाते ही रहता था. ये गठबंधन के दो कुंभकर्ण केवल रोटी नहीं खाते. ये बालू भी खाते हैं, ये खनिज भी खाते हैं, ये पहाड़ भी खाते हैं. ये केंद्र का भेजा पैसा खाते हैं और ये गरीबों के मकान खा जाते हैं. इन्होंने झारखंड को तबाह और बर्बाद कर दिया.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी संगठन की मजबूती के साथ-साथ हर मोर्चे पर अपनी तैयारी दुरुस्त करने के मूड में नजर आ रही है. हटिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मेहनत करने का संकल्प दिलाया. इस दौरान हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जायसवाल, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और सांसद दीपक प्रकाश भी मौजूद रहे.
Tags: Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 19:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed