नीट पीजी परीक्षा होगी या नहीं! सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई पढ़े डिटेल

NEET PG 2024 Exam Today Hearing: सुप्रीम कोर्ट में आज नीट पीजी 2024 की परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका पर सुनवाई की जाएगी. नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाने वाली है.

नीट पीजी परीक्षा होगी या नहीं! सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई पढ़े डिटेल
NEET PG 2024 Exam: नीट पीजी 2024 की परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 9 अगस्त को सुनवाई है. नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त, 2024 को दो पालियों में आयोजित होने वाली है. वकील अनस तनवीर द्वारा गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग करने वाली याचिका का उल्लेख करने के बाद सुप्रीम कोर्ट स्थगन याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने गुरुवार को इस मुद्दे पर वकील अनस तनवीर की दलीलों पर ध्यान दिया. याचिकाकर्ताओं ने उल्लेख किया कि NEET PG 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इतने कम समय में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आवंटित शहरों की सूची 31 जुलाई को जारी की गई थी और विशिष्ट परीक्षा केंद्र स्थल 8 अगस्त को एडमिट कार्ड के साथ जारी किया गया था. इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं ने प्रश्नपत्रों के चार सेटों के सामान्यीकरण फॉर्मूले का भी खुलासा करने की मांग की है, ताकि प्रक्रिया में किसी भी तरह की मनमानी की संभावना को दूर रखा जा सके. नीट पीजी 2024 परीक्षा पहले 23 जून, 2024 को निर्धारित की गई थी. देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के खिलाफ आरोपों के बीच एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. ये भी पढ़ें… एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर जल्द, परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां से करें चेक 100000 सैलरी की है चाहत, तो ESIC में बिना देर किए तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी है कोई लिखित परीक्षा Tags: NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed