नीट JEE CUET का बदलेगा पैटर्न बिना कोचिंग आसानी से पास कर पाएंगे एग्जाम
नीट JEE CUET का बदलेगा पैटर्न बिना कोचिंग आसानी से पास कर पाएंगे एग्जाम
Entrance Exams in India: कॉलेज में दाखिले के लिए 12वीं के बाद कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम होते हैं. नीट, जेईई, सीयूईटी इनमें शामिल हैं. हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ये एंट्रेंस एग्जाम्स पास कर अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स में एडमिशन लेते हैं. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एंट्रेंस एग्जाम्स को आसान बनाने की तैयारी में हैं. इससे कॉम्पिटीशन का स्तर और बच्चों के ऊपर से पढ़ाई का प्रेशर कम होगा.
नई दिल्ली (Entrance Exams in India). बीते कुछ सालों में इंडियन एजुकेशन सिस्टम में काफी बदलाव आया है. नई शिक्षा नीति को स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक पर लागू किया जा रहा है. इससे बच्चों के ऊपर से पढ़ाई का प्रेशर कम किया जा सकेगा. मोदी सरकार 3.0 में फिर से शिक्षा मंत्री बने धर्मेंद्र प्रधान एंट्रेंस एग्जाम्स में भी बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं. वह नीट, जेईई और सीयूईटी जैसे एंट्रेंस एग्जाम्स को थोड़ा आसान बनाने पर जोर दे रहे हैं.
अब स्कूल व कॉलेज लेवल की स्टडीज में थ्योरेटिकल एजुकेशन से ज्यादा प्रैक्टिकल पर फोकस किया जाएगा (New Education Policy). शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार, UGC चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार, उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति समेत शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में शिक्षा सुधारों के मिशन पर तेजी से काम करने पर जोर दिया. बता दें कि शिक्षा विभाग के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.
Entrance Exams in India: बदलेगा नीट, जेईई, सीयूईटी का स्तर
केंद्रीय शिक्षा मंत्री का मानना है कि स्टूडेंट्स चाहे शहरी इलाकों से हों या ग्रामीण, सभी को शिक्षा के समान अवसर मिलने चाहिए. इसीलिए नीट, जेईई व सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यह कोशिश की जानी चाहिए कि ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स को भी बेहतर मौके मिलें. एंट्रेंस टेस्ट के सवालों को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण इलाकों में स्थित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, नॉन-कोचिंग इलाकों के स्टूडेंट्स की प्रतियोगी परीक्षाओं में परफॉर्मेंस पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
NCERT Books: अब आएंगी एनसीईआरटी की नई किताबें
शिक्षा मंत्री के इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) भी नई किताबें तैयार कर रहा है. एजुकेशन सिस्टम में नई और अपडेटेड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से क्लासरूम टीचिंग को बेहतर किया जा रहा है. पूरा सिस्टम स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया जाएगा. हर साल लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग व मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देते हैं. इन परीक्षाओं की तैयारी एनसीईआरटी किताबों से की जाती है, जो देशभर में उपलब्ध रहती हैं.
Tags: Competitive exams, Dharmendra Pradhan, Entrance exams, JEE Exam, NEET, New Education PolicyFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 14:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed