आपके बच्चे को मिल गया यहां एडमिशन तो बन सकते हैं नेवी ऑफिसर! जानें डिटेल

Indian Navy College: बच्चों को 12वीं पास करने के बाद पैरेंट्स को हमेशा चिंता सताते रहती है कि उन्हें किस कॉलेज में दाखिला दिलाएं जाएं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एडमिशन मिलने पर नेवी ऑफिसर बनने की संभावनाएं बढ़ जाती है.

आपके बच्चे को मिल गया यहां एडमिशन तो बन सकते हैं नेवी ऑफिसर! जानें डिटेल
Indian Navy College: पैरेंट्स को अपने बच्चों की भविष्य को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है. 12वीं के बाद पैरेंट्स सोचते हैं कि अपने बच्चों को किस कॉलेज में दाखिला दिलाएं की उनका भविष्य सुरक्षित रहे. साथ ही उन्हें लगता है कि एडमिशन ऐसे कॉलेज में दिलाएं जहां नौकरी मिलने की संभावना अधिक हो. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार एडमिशन मिल गया, तो नेवी से लेकर सेना में ऑफिसर बनने की संभावनाएं बढ़ जाती है. हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, उसका नाम आईएनएचएस अश्विनी है. इस कॉलेज से पढ़ने वाले अधिकांश लोग नेवी और सेना में ऑफिसर बनते हैं. भारतीय नौसेना कॉलेज INHS Asvini INHS अश्विनी नर्सिंग कॉलेज, महाराष्ट्र के मुंबई जिले में स्थित है. यह कॉलेज 50 सीटों के साथ 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स प्रदान करता है. कॉलेज महाराष्ट्र हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय से संबद्ध है, जिसे INC और MNC द्वारा अनुमोदित किया गया है. INHS अश्विनी कॉलेज, मुंबई भारत के सभी नौसेना अस्पतालों में सबसे पुराने और बेहतरीन सुपर-स्पेशलिटी मेडिकेयर संस्थानों में से एक है. कैंपस की स्थापना वर्ष 2010 में महाराष्ट्र हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय के एक संबद्ध भागीदार के साथ की गई थी. सितंबर 1951 में अस्पताल का नाम INHS अश्विनी रखा गया. INHS अश्विनी देश में स्थित भारतीय नौसेना का एकमात्र कमांड अस्पताल है, जो अपने डॉक्टरों को PG लेवल और नर्सों को विभिन्न लेवलों पर प्रशिक्षित करता है. भारतीय नौसेना कॉलेज INHS अश्विनी में ऐसे मिलता है दाखिला INHS अश्विनी कॉलेज के कैंपस में एडमिशन लेने के लिए सभी प्रशिक्षुओं को भारतीय सेना B.Sc नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. NEET PG क्वालीफायर उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. स्कूल कई बैचलर और मास्टर 4 कोर्स प्रदान करने के साथ ट्रेनिंग के दौरान कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है. भारतीय नौसेना कॉलेज INHS अश्विनी में दाखिला के लिए योग्यता बीएससी प्रोग्राम- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से केमेस्ट्री, अंग्रेजी, बायोलॉजी और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स- उम्मीदवारों को न्यूनतम 70% अंकों के साथ एमबीबीएस कोर्स को पास होना चाहिए. ऐसे होता है चयन उम्मीदवारों को 90 मिनट की अवधि की वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद इंटरव्यू के दौर से गुजरना होता है. फाइनल चयन लिखित और इंटरव्यू दौर के आधार पर किया जाता है. इसके बाद उम्मीदवारों को आईएनएचएस अश्विनी कॉलेज के कैंपस में मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. ये भी पढ़ें… IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई, Google में करना चाहते थे नौकरी, इरादा बदला और करने लगे ये काम CRPF में 69000 सैलरी वाली नौकरी पाने का अवसर, 10वीं पास के लिए बढ़िया मौका, निकली है बंपर वैकेंसी Tags: Indian navy, NEET, Nursing CollegeFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 17:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed