Jharkhand NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी 2024 परीक्षा में पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के आधार पर मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉट की जाएगी. झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का संचालन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) द्वारा किया जाएगा. इसकी डिटेल्स jceceb.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (Jharkhand NEET UG Counselling 2024). यूपी व पंजाब के साथ ही झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. नीट यूजी 2024 परीक्षा में सफल हुए सभी स्टूडेंट्स को नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर ही सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. नीट यूजी काउंसलिंग 2024 एमबीबीएस व बीडीएस, दोनों कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 आयोजित करने की तैयारी में है. 12वीं पास जिन स्टूडेंट्स ने NEET यूजी परीक्षा पास की है, वह झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में शामिल हो सकते हैं. झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं. इसमें झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शेड्यूल से लेकर फीस तक की सभी जानकारी दी गई है.
झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल रिलीज कर दिया है. सभी स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन के आधार पर बोर्ड झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इसे JCECEB की ऑफिशियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर चेक किया जा सकेगा. इस लिस्ट में सीटों की उपलब्धता, कट-ऑफ व अन्य जरूरी डिटेल्स रहेंगी.
यह भी पढ़ें- पंजाब में नीट यूजी काउंसलिंग कब होगी? जारी हुआ शेड्यूल, चेक करें डिटेल
Jharkhand NEET Counselling 2024: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग डेट
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख- 10 अगस्त से 17 अगस्त 2024
पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करने की डेट- 18 अगस्त 2024
स्टेट मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 20 अगस्त 2024
Jharkhand NEET UG Counselling Fees: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग फीस
जनरल/ BC-I / BC-II- 1000 रुपये
SC/ST/महिला उम्मीदवार- 500 रुपये
दिव्यांग उम्मीदवार- 500 रुपये
यह भी पढ़ें- यूपी में MBBS की कितनी सीटें हैं? नीट यूजी काउंसलिंग कब से शुरू होगी?
Jharkhand MBBS Counselling: झारखंड एमबीबीएस काउंसलिंग के लिए डॉक्यूमेंट्स
झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट अनिवार्य रूप से लेकर आने होंगे-
1- कक्षा 10वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
2- कक्षा 12वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
3- हालिया खिंची हुई पासपोर्ट साइज फोटो
4- कैटेगरी सर्टिफिकेट
5- स्थानीय/स्थायी निवासी सर्टिफिकेट
5- नीट यूजी एडमिट कार्ड
6- फोटो पहचान पत्र
7- नीट यूजी स्कोर कार्ड
यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते मिल जाएगी 5 दिनों की छुट्टी, 15-19 अगस्त तक होगी जबरदस्त मौज
Jharkhand NEET UG Counselling 2024: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
1- झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘सभी काउंसलिंग – 2024 के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें.
3- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज डिसप्ले हो जाएगा.
4- वहां एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें (लिंक एक्टिव होने के बाद). फिर आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
5- इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
6- नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस भरकर एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें.
7- आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं.
Tags: Government Medical College, Jharkhand news, Medical Education, NEETFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 19:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed