किस भारतीय प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक बार फहराया तिरंगा किसे नहीं मिला मौका

Independence Day 2024: भारत की आजादी के बाद देश में हर साल लगातार 15 अगस्‍त को लाल किले की प्रचीर से हर भारतीय प्रधानमंत्री तिरंगा फहराता आ रहा है, लेकिन इसको लेकर भी कई तथ्‍य है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही बातें.

किस भारतीय प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक बार फहराया तिरंगा किसे नहीं मिला मौका
Independence Day 2024: आजादी के बाद भारत के कुछ ऐसे प्रधानमंत्री रहे, जिन्‍होंने 10 से अधिक बार तक तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड बनाया. वहीं कुछ ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री भी रहे, जिन्‍हें लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने का मौका नहीं मिला. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 17 बार और इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया था. सबसे अधिक बार झंडा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के नाम है. नेहरू ने 15 अगस्त, 1947 से साल 1964 के बीच 17 बार तिरंगा फहराया. इसके बाद नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी दूसरी ऐसी पीएम रही हैं जिनके नाम सबसे ज्‍यादा बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 16 बार लाल किले से ध्वज फहराया. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने 11वीं बार फहराया तिरंगा? भारत के पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने इस बार 11वीं बार तिरंगा फहराया. इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था. अब पीएम मोदी लगातार सबसे अधिक बार ध्वज फहराने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं. पीएम मोदी वर्ष 2014 से लगातार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरा रहे हैं. किस पीएम को नहीं मिला तिरंगा फहराने का मौका देश के एक ऐसे भी पीएम रहे जिन्‍हें तिरंगा फहराने का मौका नहीं मिला. देश के दो प्रधानमंत्रियों गुलजारीलाल नंदा (कार्यवाहक) और चंद्र शेखर को तिरंगा फहराने का मौका नहीं मिला इसी तरह प्रधानमंत्री आई के गुजराल को सिर्फ एक बार ही लाल किले की प्रचीर से तिरंगा फहराने का मौका मिला था. क्‍योंकि उन्‍होंने 21 अप्रैल, 1997 को एचडी देवेगौड़ा का स्थान लिया था और 19 मार्च, 1998 तक ही वह इस पद पर रहे. Tags: 75th Independence Day, Independence day, Indira Gandhi, Jawahar Lal Nehru, MP Narendra ModiFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 09:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed