12वीं पास के लिए IIT में एडमिशन का मौका 120 सीटों पर होगा दाखिला

IIT Admission: अगर आप आईआईटी में पढना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है. आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad) में बीएससी बीएड (BSC Bed) का इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू होने जा रहा है. इसमें बारहवीं पास एडमिशन ले सकते हैं.

12वीं पास के लिए IIT में एडमिशन का मौका 120 सीटों पर होगा दाखिला
IIT Admission: अगर आपका सपना IIT में पढ़ने का है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. IIT धनबाद ने 12वीं पास छात्रों के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी-बीएड कोर्स में एडमिशन की घोषणा की है. इस कोर्स के लिए कुल 120 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, और गणित तीनों विषयों के लिए 40-40 सीटें हैं. इस कोर्स में एडमिशन 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे. अगर आप भी इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसकी अपडेट चेक कर सकते हैं. जल्‍द ही इस सबंध में डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा. कौन ले सकेगा एडमिशन? IIT धनबाद में इस इंटीग्रेटेड कोर्स की शुरूआत का उद्देश्य विज्ञान के शिक्षकों को तैयार करना है. 12वीं पास स्टूडेंट्स इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन प्रक्रिया और मापदंड जल्द ही तय किए जाएंगे. यह भी बताया जा रहा है कि इस कोर्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के स्कोर के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे. वर्तमान में, इस कोर्स की शुरुआत IIT भुवनेश्वर, मद्रास, और अन्य IITs में भी की जा चुकी है. चार वर्षीय कोर्स में क्या है खास? बीएससी-बीएड का यह कोर्स चार साल का होगा, जिसमें बीएससी और बीएड दोनों शामिल होंगे. आमतौर पर, बीएससी कोर्स तीन साल और बीएड कोर्स दो साल का होता है, लेकिन इस इंटीग्रेटेड कोर्स को चार साल में ही पूरा किया जा सकेगा. हर साल दो सेमेस्टर होंगे, जिससे छात्रों को दोनों डिग्रियां एक साथ प्राप्त हो सकेंगी. यह कोर्स विज्ञान के प्रति रूचि रखने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, खासकर जो भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. Tags: Admission Guidelines, Education news, Iit, IIT BHU, IIT BombayFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 13:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed