GATE के बिना IIT से पढ़ाई करने का मौका ऐसे होगा डुअल मास्टर डिग्री में दाखिला

आईआईटी से मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन यह सपना कुछ ही लोगों का पूरा हो पाता है. यहां से पढ़ाई करने के लिए GATE की परीक्षा को पास करना होता है. लेकिन आईआईटी के एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां इसके बिना भी एडमिशन मिल सकता है.

GATE के बिना IIT से पढ़ाई करने का मौका ऐसे होगा डुअल मास्टर डिग्री में दाखिला
IIT Course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन कुछ लोग यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरा कर पाते हैं. अगर आईआईटी से मास्टर डिग्री करना चाहते हैं, तो उसके लिए GATE की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बिना यहां से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर पाना मुश्किल है. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. आईआईटी के ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गेट के बिना भी एडमिशन पा सकते हैं. बस इसके लिए नीचे दिए गए तमाम क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर और एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान, थाईलैंड ने डबल-डिग्री मास्टर प्रोग्राम शुरू किया है. इसके जरिए छात्रों को एक साथ किसी भी संस्थान से दो अलग-अलग पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने की अनुमति देगा. डुअल-डिग्री प्रोग्राम के जरिए इन कोर्सों की होगी पढ़ाई डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बायो-नैनो मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट, रिमोट सेंसिंग और ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (GIS) जियोटेक्निकल एंड अर्थ रिसोर्सेज इंजीनियरिंग, वाटर इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट सस्टेनेबल एनर्जी ट्रांजिशन IIT गांधीनगर के प्रवक्ता के अनुसार छात्र अपना पहला और चौथा सेमेस्टर एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान (AIT), थाईलैंड में और अपना दूसरा और तीसरा सेमेस्टर भारत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर में बिताएंगे. उन्हें दोनों संस्थानों के स्पेशलिस्ट फैकल्टी और एजुकेशनिस्ट से सीखने, अंतःविषय रिसर्च डोमेन का पता लगाने और विश्व स्तरीय प्रयोगशालाओं और बुनियादी ढांचे तक पहुंचने का अवसर मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि दोनों संस्थान कैंपस में रहने की सुविधा प्रदान करेंगे और कैंपसों के बीच सुचारू तौर पर सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को ई-वीजा प्रसंस्करण में सहायता करेंगे. कौन कर सकता है आवेदन उम्मीदवार जो भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम CGPA 4.0 में से 2.75 या समकक्ष के साथ ग्रेजुएट (4-वर्ष) की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ  अंग्रेजी एफिशिएंसी के तहत AIT-EET: 6 या IELTS: 6 होनी चाहिए. IIT गांधीनगर-AIT डुअल डिग्री के लिए आवेदन करने का Direct Link ऐसे करें आवेदन अगस्त 2024 के पहले एडमिशन के लिए अब आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई, 2024 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. डिटेल प्रोग्राम जानकारी और आवेदन पोर्टल AIT की आधिकारिक वेबसाइट https://ait.ac.th/study/dual-degree-programs/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ें… BHU में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस चाहिए ये योग्यता, 2 लाख से अधिक है सैलरी राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट ptetvmou2024.com पर आज, सबसे पहले देखें यहां अपडेट्स Tags: IitFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed