UPSC परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल सरकारी नौकरी चाहिए तो फटाफट दें जवाब

Current Affairs 2024: यूपीएससी, एसएससी, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती समेत ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं पर आधारित होते हैं. इसीलिए जनरल नॉलेज के साथ ही करेंट अफेयर्स की तैयारी करना भी बहुत जरूरी है. जानिए करेंट अफेयर्स की क्विज में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.

UPSC परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल सरकारी नौकरी चाहिए तो फटाफट दें जवाब
नई दिल्ली (Current Affairs 2024). स्कूल-कॉलेज में अगली क्लास में प्रमोट होने से लेकर सरकारी नौकरी हासिल करने तक के लिए कई तरह की परीक्षाएं पास करनी पड़ती हैं. यूपीएससी, एसएससी, एमपीएससी, बीपीएससी, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, एनडीए परीक्षा समेत ज्यादातर बड़ी भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा पास करना जरूरी है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा जनरल नॉलेज के साथ ही करेंट अफेयर्स पर भी नजर रखते हैं. जानिए करेंट अफेयर्स में किस तरह के सवाल होते हैं- सवाल 1- हाल ही में भारत ने 17वीं अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में कितने पदक जीते हैं? A- 9 B- 8 C- 10 D- 15 जवाब- B सवाल 2-  इंडोनेशियाई स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया था? A- 17 अगस्त B- 18 अगस्त C- 15 अगस्त D- 10 अगस्त जवाब- A सवाल 3- हाल ही में भारत ने किस देश को 1400 किलोग्राम कैंसर रोधी दवाएं भेजी हैं? A- सीरिया (Syria) B- जापान C- नेपाल D- भूटान जवाब- A सवाल 4- हाल ही में कौन सा देश दक्षिण कोरिया में संयुक्त राष्ट्र कमांड का 18वां सदस्य बना है? A- नेपाल B- भारत C- रूस D- जर्मनी जवाब D सवाल 5- हाल ही में आनंद महिंद्रा को किस राज्य में स्थापित यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? A- कर्नाटक B- राजस्थान C- तेलंगाना D- जयपुर जवाब- C सवाल 6- हाल ही में आरबीआई ने किस तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (Tamil Nadu Mercantile Bank) का MD एंड CEO नियुक्त किया है? A- एस सुकुमारन नायर (S Sukumaran Nayar) B- नलिन प्रथाब C- राजीव शुक्ला D- उन्मुक्त चंद जवाब- A सवाल 7- पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय दल का ध्वजवाहक किसे नियुक्त किया गया है? A- सुमित अंतिल (Sumit Antil) B- भाग्यश्री जाधव (Bhagya Shri Jadhav) C- उपयुक्त दोनों D- कोई भी नहीं जवाब- C सवाल 8- हाल ही में भारत ने किस देश से आयातित स्टील पर डंपिंग गांधी जांच शुरू की है? A- रूस B- इजिप्ट C- अमेरिका D- वियतनाम जवाब- D सवाल 9- हाल ही में 28वां केंद्र एवं राज्य सांख्यिकी संगठन सम्मेलन कहां संपन्न हुआ है? A- दिल्ली B- हैदराबाद C- जयपुर D- चेन्नई जवाब- A सवाल 10- हाल ही में किसने राष्ट्रीय किट निगरानी प्रणाली (National Kit Surveillance System) का शुभारंभ किया है? A- शिवराज सिंह चौहान B- नरेंद्र मोदी C- राजनाथ सिंह D- अमित शाह जवाब- A सवाल 11- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा उद्यम विकास अभियान योजना (Youth Enterprise Development Campaign Scheme) का शुभारंभ किया है? A- कर्नाटक B- राजस्थान C- मध्य प्रदेश D- उत्तर प्रदेश जवाब- D सवाल 12- हाल ही में किस देश ने अफ्रीका के बाहर पहले मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि की है? A- स्वीडन B- सूडान C- सीरिया D- ईरान जवाब- A सवाल 13- हाल ही में पंचायत में महिला नेतृत्व पर राष्ट्रीय कार्यशाला कहां आयोजित की गई (National Workshop on Women Leadership in Panchayat)? A- अलीगढ़ B- करनाल C- नई दिल्ली D- रायपुर जवाब- C सवाल 14- हाल ही में ACI की लेवल 5 मान्यता प्राप्त करने वाला एशिया का पहला एयरपोर्ट कौन सा बना है? A- केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International airport) B- IGI C- मुंबई एयरपोर्ट D- चैनई एयरपोर्ट जवाब- A सवाल 15- हाल ही में नया रक्षा सचिव (Defense Secretary) किसे नियुक्त किया गया है? A- सुंदर सिंह B- राजेश कुमार सिंह C- केवट सिंह D- नरेंद्र सिंह जवाब- B Tags: Competitive exams, Entrance exams, SSC exam, UPSCFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 19:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed