बार-बार क्यों बदलता है मांझी का मूड झारखंड-दिल्ली पर फिर छलका दर्द

Bihar Politics: भले ही जीतन राम मांझी सीटों को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन, उनके बेटे संतोष सुमन ने हाल ही में कहा था कि हमलोगों ने दिल्ली के लिए कोई सीट की डिमांड नहीं की थी. ऐसे में नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं है.

बार-बार क्यों बदलता है मांझी का मूड झारखंड-दिल्ली पर फिर छलका दर्द