Clean School Award: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में झारखंड को मिला तीसरा स्थान जानें कौन है नंबर एक

Clean School Award: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 की घोषणा की गई है. इसमें झारखंड के 3 स्कूलों के नाम शामिल हैं. चयनित विद्यालयों को 19 नवंबर को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री पुरस्कृत करेंगे. सबसे अधिक गुजरात की 10 स्कूल हैं.

Clean School Award: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में झारखंड को मिला तीसरा स्थान जानें कौन है नंबर एक
रांची. Clean School Award: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में झारखंड को तीसरा स्थान मिला है. दरअसल, हेमंत सोरेन सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कुल 26 स्कूलों की अनुशंसा भेजी थी. राज्य सरकार ने पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर इन 26 स्कूलों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया था. केंद्र सरकार द्वारा इन स्कूलों का मूल्यांकन किया गया था, जिसके बाद तीन स्कूलों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया. झारखंड की तीन स्कूल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित  बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा झारखंड की तीन स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा. इन स्कूलों का चयन स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर खरा उतरने के लिए किया गया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नोवामुंडी, रांची के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सोनाहातू तथा पूर्वी सिंहभूम के टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल, कदमा शामिल हैं. गुजरात के हैं सबसे अधिक 10 स्कूल केंद्र सरकार ने ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22’ के लिए चयनित विद्यालयों के नामों की घोषणा कर दी है. इस पुरस्कार के लिए देश भर से 39 विद्यालयों का चयन किया गया है. इसमें सबसे अधिक 10 विद्यालय गुजरात के हैं. झारखंड के तीन विद्यालयों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है. झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है. राज्य से चयनित तीनों विद्यालय माध्यमिक विद्यालय हैं. इनमें दो विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के और एक शहरी क्षेत्र का है. 19 नवंबर को मिलेगा पुरस्कार देश के 16 राज्यों से ही विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित हो सके. इनमें से पांच राज्य से दो-दो व सात राज्य से एक-एक विद्यालय का ही चयन हुआ है. चयनित विद्यालयों को 19 नवंबर को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री पुरस्कृत करेंगे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक/वार्डेन व बाल संसद के सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. विद्यालयों को पुरस्कार स्वरूप 60 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इन विद्यालयों का हुआ है चयन कस्तूरबा गांधी विद्यालय, सोनाहातू कस्तूरबा गांधी विद्यालय, नोवामुंडी उवि टाटा वर्कर्स यूनियन, कदमा ये भी पढ़ें- बढ़ रहा है मोबाइल पर किताबें पढ़ने का ट्रेंड, जानें फायदे और नुकसान क्या UPSC इंटरव्यू में सभी सवालों के जवाब देना जरूरी है? देश के टॉप राज्य गुजरात 10 पांडुचेरी 06 झारखंड 03 महाराष्ट्र 03 हरियाणा 02 पंजाब 02 राजस्थान 02 उत्तर प्रदेश 02 पश्चिम बंगाल 02 ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Education news, Exam news, School educationFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 13:42 IST