कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में शामिल हुए 23 खिलाड़‍ियों को 9 करोड़ के ईनाम देगी पंजाब सरकार

पंजाब को खेलों के क्षेत्र में में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री मान लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसे लेकर वे पंजाब में खेल कुंभ आयोजित करने की बात भी कह चुके हैं. इसके साथ ही पंजाब से निकलने वाली सभी प्रतिभाओं को सम्‍मानित भी कर रहे हैं.

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में शामिल हुए 23 खिलाड़‍ियों को 9 करोड़ के ईनाम देगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़. हाल ही में बर्मिंघम में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेल 2022 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पंजाब के 23 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार सम्‍मानित करने जा रही है. आज पंजाब में हो रहे समारोह में मान सरकार इन खिलाड़ियों को 9.30 करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी. खास बात है कि न केवल गेम्‍स में पदक जीतने वालों को बल्कि भाग लेने वाले सभी खिलाड़‍ियों को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. पंजाब को खेलों के क्षेत्र में में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री मान लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसे लेकर वे पंजाब में खेल कुंभ आयोजित करने की बात भी कह चुके हैं. इसके साथ ही पंजाब से निकलने वाली सभी प्रतिभाओं को सम्‍मानित भी कर रहे हैं. बता दें कि 29 अगस्त से पंजाब में खेल ‘खेदान वतन पंजाब की-2022’ का भव्य आयोजन शुरू हो रहा है. जिसमें न केवल राज्‍य के खिलाड़ी बल्कि आम नागरिक भी शामिल हो सकेंगे. यह पंजाब की नई-नई प्रतिभाओं को खोजने और उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए बेहतर प्‍लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा. वहीं खिलाड़ियों के सम्‍मान को लेकर पंजाब सरकार की ओर से बताया गया कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में रजत पदक विजेता को 50 लाख रुपये, कांस्य पदक विजेता को 40 लाख रुपये और भाग लेने वाले खिलाड़ी को 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. बर्मिंघम में पंजाब के 23 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से 19 खिलाड़ियों ने तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं. पंजाब के किसी भी खिलाड़ी ने स्‍वर्ण पदक नहीं जीता. यहां से भारोत्तोलक विकास ठाकुर, मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, हार्दिक सिंह, वरुण कुमार, कृष्ण पाठक, शमशेर सिंह, जर्मनजीत सिंह और पुरुष हॉकी टीम के जुगराज सिंह, महिला हॉकी टीम की हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल क्रिकेट टीम और तानिया भाटिया ने सिल्वर मेडल जीता है. जबकि भारोत्तोलक हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह और महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी गुरजीत कौर ने कांस्य पदक जीते हैं. इसके अलावा जसलीन सैनी ने जूडो में, नवजीत कौर ढिल्लों ने एथलेटिक्स में और नमन कपिल और विश्वजीत सिंह ने साइक्लिंग में हिस्सा लिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Punjab, Commonwealth Games 2022FIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 15:11 IST