यह कैसी सुहागरातन मंगलगीत और न ही साज-शृंगार कंबल-चादर में गुजरी सारी रात

OMG Love Marriage: कोर्ट में युवती ने कहा कि वह अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ ही रहना चाहती है, जिसपर जज ने कपल को छोड़ने का आदेश दिया. उधर, एक अन्‍य थाने की पुलिस ने जवानों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए युवक की कस्‍टडी मांग ली.

यह कैसी सुहागरातन मंगलगीत और न ही साज-शृंगार कंबल-चादर में गुजरी सारी रात
मलप्‍पुरम (केरल). भारतीय समाज में अभी भी प्रेम विवाह को स्‍वीकार करने में काफी हिचकिचाहट देखी जाती है. धर्म और जाति के साथ क्षेत्र जैसे मुद्दे अक्‍सर ही सामने आ जाते हैं. केरल में ऐसा ही एक मामला सामने आया. यंग कपल एक-दूसरे से इस कदर प्रेम करते थे कि अलग-अलग रहना उन्‍हें मंजूर नहीं था. युवक और युवती के माता-पिता और परिजन इस शादी के लिए कतई तैयार नहीं थे, ऐसे में मोहब्‍बत में पड़ा कपल घर से भाग गया. यह मामला पुलिस के पास जा पहुंचा और फिर कोर्ट का भी चक्‍कर पड़ा. अदालत में युवती ने साफ-साफ शब्‍दों में जज से कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हैं. कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी. दिलचस्‍प बात यह कि मामला दो थाना क्षेत्रों का हो गया था. कोर्ट के आदेश के बाद मलप्‍पुरम की पोन्‍नानि पुलिस ने थाने में ही कपल की शादी करा दी. इसके बाद नवविाहित दूल्‍हे को दूसरे थाने की पुलिस अपने साथ ले गई. इस तरह शादी के बाद सुहागरात मनाने का दूल्‍हे और दुल्‍हान का ख्‍वाब जमीन पर न उतर सका. हालांकि, इस घटना की काफी चर्चा हुई थी. बेटी ने की लव मैरिज तो विलेन बना परिवार, पति के साथ की ऐसी हरकत, किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पूरी प्रेम कहानी दरअसल, थवनूर निवासी युवक को पोन्‍नानि की एक युवती से प्रेम हो गया. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे. कपल ने काफी दिन तक इंतजार किया, ताकि परिजन मान जाएं, पर ऐसा नहीं हुआ. परिजनों की उदासीनता को देखते हुए कपल एक दिन घर से भाग गए. यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया. उधर, कपल अपने दोस्‍तों के पास वायनाड चले गए. स्‍थानीय पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. दूसरी तरफ, युवक का एक दोस्‍त विथिरी में पकड़ा गया. कपल गिरफ्तार पोन्‍नानि पुलिस ने आखिरकार कपल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया. युवती ने कोर्ट में कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हैं. इसके बाद अदालत ने दोनों को छोड़ने का आदेश दे दिया. इसके बाद एक और समस्‍या खड़ी हो गई. विथिरी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के खिलाफ जवानों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कस्‍टडी की मांग की. पोन्‍नानि के सर्किल इंस्‍पेक्‍टर ने युवक को विथिरी पुलिस को सौंपने से पहले थाने में कपल की शादी करा दी. इसके बाद विथिरी पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. Tags: Kerala News, Love marriage, National News, OMG NewsFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 16:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed