बच्चे खेल रहे थे क्रिकेट सुनसान घर में खोजने पहुंचे बॉल तो कांप गया कलेजा
बच्चे खेल रहे थे क्रिकेट सुनसान घर में खोजने पहुंचे बॉल तो कांप गया कलेजा
OMG News: तमिलनाडु में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर तरफ हंगामा मच गया. बच्चे एक निर्माणाधीन मकान के पास क्रिकेट खेल रहे थे. उनकी बॉल उसी घर में चली गई. बच्चे जब गेंद लेने वहां पहुंचे तो उनकी चीख निकल गई.
चेन्नई. तमिलनाडु में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. बच्चों का एक ग्रुप क्रिकेट खेल रहा था. अचानक से उनकी बॉल पास में ही बन रहे एक निर्माणाधीन मकान में चला गया. बच्चे अपनी बॉल ढूंढ़ते हुए उस घर में पहुंचे तो उनकी चीख निकल गई. सुनसान पड़े घर के सेप्टिक टैंक में नरकंकाल दिखा. बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों और गांव वालों को दी. इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मयिलादुथुरई जिले के सिरकाजी ब्लॉक की है. ब्लॉक के सेंबाथनिरुप्पु गांव में बच्चे निर्माणाधीन मकान के समीप क्रिकेट खेल रहे थे. उसी समय उनकी बॉल मकान में चली गई. गेंद को ढूंढ़ते हुए बच्चे उस सुनसान बिल्डिंग में चले गए. इसी दौरान उनकी नजर घर में बनी 10 फीट गहरी सेप्टिक टैंक पर पड़ी. पहले एक बच्चे ने देखा कि उसमें नरकंकाल है. उसके होश उड़ गए. उस बच्चे ने अन्य बच्चों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते पूरे गांव में यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई. निर्माणाधीन मकान में नरकंकाल मिलने की खबर स्थानीय पुलिस को दी गई.
17 साल की लड़की से प्यार, शादी से हुए 4 बच्चे…मगर 1 गलती से 40 साल बाद जेल गया प्रेमी, बचाने वाला कोई नहीं
मामले की छानबीन शुरू
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नरकंकाल किसी महिला का है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कोई पिछले दिनों या सप्ताहों के अंदर लापता हुआ है, जिसका सुराग अभी तक नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह नरकंकाल महिला का है या फिर किसी पुरुष का है.
साड़ी मिलने से बढ़ा संदेह
फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर एविडेंस इकट्ठा किए हैं. मौके पर एक साड़ी मिली है, जिससे नरकंकाल के महिला का होने का संदेह गहराया है. बता दें कि फॉरेंसिक टीम के पहुंचने से पहलने घटनास्थल को सील कर दिया गया था. ‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, निर्माणाधीन मकान पी. केशवन नाम के शख्स की है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) के तहत मामला दर्ज आगे की जांच में जुटी है.
Tags: Chennai news, OMG News, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 10:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed