उमर अब्दुल्ला का आरोप अनुच्छेद 370 खिलाफ याचिकाओं को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया
उमर अब्दुल्ला का आरोप अनुच्छेद 370 खिलाफ याचिकाओं को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया
न्यायमूर्ति एन वी रमण (NV Ramana) के प्रधान न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त होने के दो दिन बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने रविवार को आरोप लगाया कि उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के खिलाफ याचिकाओं को ‘बहुत आसानी से अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया.’
हाइलाइट्स नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का आरोप अनुच्छेद 370 के संबंधी याचिकाओं को टाला गया उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर एक खबर साझा की
श्रीनगर . न्यायमूर्ति एन वी रमण (NV Ramana) के प्रधान न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त होने के दो दिन बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने रविवार को आरोप लगाया कि उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के खिलाफ याचिकाओं को ‘बहुत आसानी से अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया.’ गौरतलब है कि केंद्र ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द कर दिया था.
अब्दुल्ला ने इस साल अप्रैल में सीजेआई रमण की उन टिप्पणियों के बारे में ट्विटर पर एक खबर साझा की कि उच्चतम न्यायालय गर्मियों की छुट्टियों के बाद याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, और फिर वह पीठ गठित किए बिना ही सेवानिवृत्त हो गए. उन्होंने बहुत आसानी से इस मामलों को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों को हैरानी होती है कि इन संस्थानों पर विश्वास कम क्यों हो गया. शायद गंभीर मामलों से निपटने के तरीके से इसका कुछ वास्ता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: NV Ramana, Omar abdullahFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 05:00 IST