स्पीकर बोलता है तो बोलता है और सही बोलता हैओम बिरला के अंदाज पर लगे ठहाके

Parliament Budget Session 2024: संसद में बजट पेश होने के बाद अब उसपर बहस चल रही है. लोकसभा में बहस के दौरान विपक्षी दलों की ओर से कई सवाल उठाए गए तो कुछ मौकों पर हल्‍के-फुल्‍के पल भी देखने को मिले.

स्पीकर बोलता है तो बोलता है और सही बोलता हैओम बिरला के अंदाज पर लगे ठहाके
नई दिल्‍ली. संसद में 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया गया. सरकार की ओर से कई घोषणाएं की गईं. सत्‍ता पक्ष ने जहां इसे बेहतरीन बजट बताया, वहीं विपक्ष ने कड़ी आलोचना की. कुछ विपक्षी दलों के सांसदों ने भेदभाव का भी आरोप लगाया. संसद में बजट पर बहस की शुरुआत भी हो चुकी है. बुधवार 24 जुलाई को विपक्षी दलों के सांसदों ने बजट पर चर्चा में हिस्‍सा लिया. तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी बहस में हिस्‍सा लिया. उन्‍होंने सरकार पर पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कई बातें कहीं. उन्‍होंने सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल में पेश 3 कृषि विधेयकों का भी उल्‍लेख किया और कहा कि बिना किसी चर्चा के इसे पारित कर दिया गया था. इसपर लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने अनोखे अंदाज में आपत्ति जताई. उनके अंदाज से सदन ठहाकों से गूंज उठा. Tags: National News, Om Birla, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed