यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी
UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रदेश के 67 जिलों में आयोजित की जा रही है. जिसके चलते स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित रहेगी. इस बीच कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भी है. ऐसे में बच्चों को लंबी छुट्टी मिलने वाली है.
UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए कल से परीक्षा शुरू हो रही है. यह 31 अगस्त तक चलेगी. इस भर्ती परीक्षा में लाखों युवा शामिल होंगे. जिसके मद्देनजर गोरखपुर जिला प्रशासन ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. जिलाधिकारी गोरखपुर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा जिले में 23, 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी. जबकि 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी है.
नोटिस में कहा गया है, ”शहर यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए 23 और 24 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित/सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे.” 25 अगस्त को रविवार है और फिर 26 को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी. इस तर जिले में स्कूल अब 27 अगस्त को खुलेंगे.
48 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 67 जिलों में किया जाएगा. 48,17,441 अभ्यर्थियों के बैठने के लिए 67 जिलों में कुल 1,174 केंद्र बनाए गए हैं. जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनमें कक्षाएं नहीं चलेंगी.
दोबारा आयोजित की जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जा रहा है. इससे पहले परीक्षा फरवरी में हुई थी. लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द करना पड़ा था.
Tags: Education news, School closed, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 14:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed