ओडिशा ट्रेन हादसा: 19 ट्रेनें रद्द 20 का रूट डायवर्ट यहां देखें पूरा शेड्यूल
ओडिशा ट्रेन हादसा: 19 ट्रेनें रद्द 20 का रूट डायवर्ट यहां देखें पूरा शेड्यूल
Odisha Train Accident: भारतीय रेलवे ने ओडिशा के कोरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हुई दुर्घटना के कारण 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 20 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट कर दिया है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. घटना सोमवार सुबह करीब 6.44 बजे घटी. मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होकर प्लेटफॉर्म पर बने वेटिंग हाल और टिकट काउंटर तक पहुंच गई थी.
हाइलाइट्सभारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.वहीं रेलवे ने 20 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट कर दिया है.ओडिशा के कोरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
भुवनेश्वर. ओडिशा के कोरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ था. एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. भारतीय रेलवे ने इस दुर्घटना को देखते हुए 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 20 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट कर दिया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. घटना सोमवार सुबह करीब 6.44 बजे तब घटी जब ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के डिब्बे प्लेटफॉर्म पर बने वेटिंग हाल और टिकट काउंटर तक पहुंच गई थी.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान जाजपुर निवासी अबुजान बीबी (47), पार्वती बिंधानी (55) और कंधेई बिंधनी (26) के रूप में हुई है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृत व्यक्ति के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल होने पर 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट-21 नवंबर, 2022
1. 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस
2. 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
3. 12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
4. 12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
5. 18045 शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस
6. 08454/08453 कटक-भद्रक-कटक पैसेंजर स्पेशल
7. 08441/08442 भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल
8. 08412 भुवनेश्वर-बालासोर पैसेंजर स्पेशल
9. 08438/08437 कटक-भद्रक-कटक पैसेंजर स्पेशल
10. हावड़ा से छूटने वाली 22863 हावड़ा-एसएमवीबी बेंगलुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11. 22841 सांतरागाछी-तांबरम एक्सप्रेस 21-11-2022 को हावड़ा से छूटेगी.
12. 18037 खड़गपुर-जजपुर क्योंझर एक्सप्रेस खड़गपुर से 21-11-2022 को छूटती है.
13. 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस 22-11-2022 को जाजपुर क्योंझर रोड से छूटती है.
14. 08031/08031 बालासोर-भद्रक-बालासोर पैसेंजर स्पेशल 21-11-2022 को रवाना होगी.
15. 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस दिनांक 21-11-2022 को खुर्दा रोड से छूटेगी.
आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें:
1. 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच रद्द रहेगी.
2. 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच रद्द रहेगी.
3. 08411 बालासोर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल केंदुपाड़ा तक चलेगी और केंदुपाड़ा और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी.
4. 18021 खड़गपुर-खुर्दा एक्सप्रेस खंटापारा तक चलेगी और खंटापारा और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी.
5. 12891 बांगिरिपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस सोरो तक चलेगी और सोरो और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी.
6. 12892 भुवनेश्वर-बंगिरिपोसी एक्सप्रेस सोरो से बंगीरिपोसी की ओर निकलेगी और भुवनेश्वर और सोरो के बीच रद्द रहेगी.
डायवर्ट की गई ट्रेनें:
1. 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
2. 22852 बेंगलुरु-संतरागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
3. 22641 त्रिवेंद्रम-शालीमार एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
4. 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर शहर-झारसुगुड़ा के रास्ते चलाया जाएगा.
5. 20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
6. 12246 बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
7. 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
8. 22305 बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
9. 22808 चेन्नई-संतरागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
10. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलाया जाएगा
11. 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलाया जाएगा.
12. 15906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी को हिजली-टाटा-नयागढ़-जाखपुरा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
13. 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस को खड़गपुर-टाटा-नयागढ़-जखपुरा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
14. 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस को टाटा-नयागढ़-जखपुरा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
15. 22605 पुरिलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस को खड़गपुर-टाटा-नयागढ़-जाखपुरा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
16. 18449 पुरी-पटना बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा-खड़गपुर-मिदनापुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
17. 18048 वास्को-डा-गामा-शालीमार एक्सप्रेस (20112022 को वास्को-डा-गामा से निकली) को कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
18. 12840 चेन्नई-हावड़ा एक्सप्रेस (20112022 को चेन्नई से चली) को कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
19. 12841 शालीमार-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस को खड़गपुर-टाटा-झारसुगुड़ा-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलाया जाएगा.
20. 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश (20112022 को पुरी को छोड़कर) को झारसुगुड़ा के बजाय संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
पढ़ें- Gujarat Polls 2022: पीएम मोदी का ताबड़तोड़ प्रचार, 8 रैलियों में बीजेपी के लिए तय किए 5 लक्ष्य
वहीं रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में फंसे यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी उपलब्ध कराया. रेलवे द्वारा हरिदासपुर स्टेशन पर फंसे यात्रियों के लिए नि:शुल्क सड़क परिवहन सेवा की व्यवस्था की गई. जखपुरा में करीब 30 और हरिदासपुर में 300 यात्री फंसे हुए हैं. रेलवे ने कहा कि हरिदासपुर स्टेशन पर फंसे 300 यात्रियों में से लंबी दूरी के 210 यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस में समायोजित किया गया. इसी तरह, 45 स्थानीय यात्रियों को चांदीखोल, जाजपुर क्योंझर रोड, भद्रक और बालासोर में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुफ्त सड़क परिवहन प्रदान किया गया. बाकी 45 यात्रियों को भी उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुफ्त सड़क परिवहन प्रदान किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, Odisha, Train accident, Train CancelledFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 08:12 IST