कल से रद हो जाएंगे 20 लाख राशन कार्ड KYC नहीं करने पर सरकार का ऐलान
Odisha Rashan Card Suspension News: ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने बताया कि राज्य में 20 लाख 58 हजार राशन कार्ड रद कर दिए जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इन राशनगार्ड होल्डर्स ने 30 जून की तय समय सीमा तक ई-केवाईसी नहीं कराई है.
