MMNIT: देश-दुनिया के 1670 छात्र-छात्राओं को मेडल देगा यह संस्‍थान

MMNIT: उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद यानि प्रयागराज में देश दुनिया के सैंकडों छात्र छात्राओं का जमघट लगने वाला है. यहां के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि एमएनएनआईटी (MMNIT)में दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है.

MMNIT: देश-दुनिया के 1670 छात्र-छात्राओं को मेडल देगा यह संस्‍थान
MMNIT: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि एमएनएनआईटी (MMNIT) का दीक्षांत समारोह 18 अगस्त को आयोजित होगा. यह एमएनएनआईटी का 20 वां दीक्षांत समारोह है. रविवार शाम 4 बजे होने वाला दीक्षांत समारोह संस्थान के सभागार में होगा. दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को उपाधियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे. समारोह के मुख्य अतिथि इंफोसिस के सह संस्थापक और मानद अध्यक्ष डॉक्टर एन आर नारायण मूर्ति होंगे. डॉ नारायण मूर्ति दीक्षांत समारोह में दीक्षांत भाषण देंगे, जबकि बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष डॉ विवेक लाल ऑनलाइन दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. वहीं इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के वाइस चांसलर प्रोफेसर आनंद के त्यागी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. 1670 छात्र छात्राओं को मिलेंगी उपाधियां एमएनआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर रमा शंकर वर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 1670 छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें बीटेक के 985, एमटेक के 414, एमसीए के 104, एमबीए के 29, एमएससी के 27 और 111 शोध छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी. ये डिग्रियां देश भर के छात्र छात्राओं को दी जाएंगी. खास बात यह है कि दीक्षांत समारोह में 334 छात्राओं को भी उपाधियां मिलेगी. 59 विदेशी छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मेडल दीक्षांत समारोह के दौरान डासा के जरिए संस्थान में दाखिला लिए 59 विदेशी छात्र-छात्राओं जिनमें 52 पुरुष और 07 महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद आईसीसीआर के माध्यम से दाखिला पाए 15 छात्र छात्राओं जिनमें 14 पुरुष और एक महिला अपनी उपाधियां हासिल करेंगे. ‌दीक्षांत समारोह में संस्थान के मेधावी छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे, जिसमें 34 स्वर्ण पदक पीजी छात्र छात्राओं को और 13 स्वर्ण पदक स्नातक छात्र छात्राओं को दिए जाएंगे. सर्वश्रेष्ठ छात्र को भी मिलेगा मेडल इनके अतिरिक्त संकाय सदस्यों, पुरा छात्रों और विभिन्न उद्योगों द्वारा आयोजित 13 स्वर्ण पदक छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिए जाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग के छात्र ओम विजय गुप्ता को बैच 2023 के सभी बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों में सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में संस्थान का स्वर्ण पदक दिया जाएगा. उन्हें कुल चार स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. ‌वर्षवार स्वर्ण पदक की श्रेणी में तीसरे वर्ष के लिए ऋषभ गुप्ता सिविल इंजीनियरिंग के छात्र, दूसरे वर्ष के लिए वैभव कंसल कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्र और पहले वर्ष के लिए अविरल मिश्रा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. एम एन एन आई टी एनआईटी के डायरेक्टर के मुताबिक अब तक 1100 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डिग्री हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. Tags: Allahabad Central University Convocation, Allahabad news, Education newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 20:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed