अब जम्मू-कश्मीर में उठी राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग प्रस्ताव पास
अब जम्मू-कश्मीर में उठी राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग प्रस्ताव पास
Jammu-Kashmir Congress: राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. अब जम्मू-कश्मीर से राहुल गांधी को शीर्ष पद पर बिठाने की मांग उठी है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से एक प्रस्ताव भी पास किया गया है.
हाइलाइट्सअब जम्मू-कश्मीर से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग उठी हैप्रदेश कांग्रेस की ओर से इस बाबत एक प्रस्ताव भी पास किया गया है पहले ही 3 राज्यों से उठ चुकी है इस तरह की मांग
जम्मू. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग लगातार उठ रही है. एक-एक कर राज्यों से राहुल गांधी को पार्टी का प्रमुख बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा रहा है. इस लिस्ट में अब जम्मू-कश्मीर का नाम भी जुड़ गया है. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने एग प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की है. बता दें कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट भी होने लगी है. इसके बीच राहुल गांधी को दोबारा से अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बड़ी बैठक जम्मू में आयोजित की गई. इसमें जम्मू-कश्मीर की प्रभारी रजनी पाटिल और सांसद रंजीता रंजन समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. रंजीता रंजन और रजनी पाटिल ने गुलाम नबी आजाद पर भी निशाना साधा और कहा कि वह पहले आजाद थे, अब गुलाम हो गए हैं क्योंकि उन्होंने पार्टी को धोखा दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashmir news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 15:21 IST