देर रात अस्पताल पहुंचे दो युवक करने लगे ऐसा काम कि पहुंच गई पुलिस वीडियो
देर रात अस्पताल पहुंचे दो युवक करने लगे ऐसा काम कि पहुंच गई पुलिस वीडियो
Noida Viral Video: नोएडा सेक्टर- 39 स्थित जिला अस्पताल में रविवार रात इलाज के लिए पहुंचे शराब के नशे में दो मरीजों ने ई-रिक्शा चोरी का आरोप लगाकर एक घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. एक मरीज ई-रिक्शा चोरी का आरोप लगाकर इमरजेंसी के एंट्री गेट नंबर तीन को बंद कर ऑक्सीजन प्लांट के ऊपर चढ़ गया.
सुमित राजपूत/नोएडा: सोमवार की देर रात दो युवकों ने अस्पताल में एंट्री की और अस्पताल का गेट बंद करके जमकर उत्पाद मचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इस युवक को छत से उतरकर बाहर निकाला. तब जाकर अस्पताल में शांति आई.
नोएडा सेक्टर- 39 स्थित जिला अस्पताल में रविवार रात इलाज के लिए पहुंचे शराब के नशे में दो मरीजों ने ई-रिक्शा चोरी का आरोप लगाकर एक घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. एक मरीज ई-रिक्शा चोरी का आरोप लगाकर इमरजेंसी के एंट्री गेट नंबर तीन को बंद कर ऑक्सीजन प्लांट के ऊपर चढ़ गया. और टीन शेड से कूदने की धमकी देने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इलाज के लिए आए युवक ने मचाया उत्पात
थाना 39 पुलिस ने किसी तरह मरीज को समझा बुझाकर टीनशेड से नीचे उतारकर प्राथमिक उपचार कराया. फिर दोनों को अपने साथ ले गई. दरअसल सेक्टर-49 के पास हुए सड़क हादसे में घायल होकर दो लोग इलाज के लिए रविवार रात करीब 12:30 बजे ई-रिक्शा में सवार होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. जिस वक्त दोनों मरीज अस्पताल पहुंचे थे, वह शराब के नशे में थे. डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. उपचार के बाद दोनों मरीज ई-रिक्शा चोरी करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. ई-रिक्शा नहीं मिलने के कारण दोनों ने अस्पताल में इमरजेंसी के प्रवेश द्वार के पास बने गेट नंबर-3 के गेट को गार्ड को डरा धमकाकर गेट बंद कर दिया.
सीएमएस को नहीं है जानकारी
इस वायरल वीडियो में जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि इमरजेंसी स्टाफ ने अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है. लगातार देखने में आ रहा है कि रात की ड्यूटी में तैनात गार्ड सही से ड्यूटी नहीं करते हैं. उनके शराब पीकर ड्यूटी करने की भी शिकायत मिली है.
Tags: Greater Noida Latest News, Local18, Noida news, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 18:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed