VIDEO: जैसे केरल में गिरी थी बहुमंजिला मराडू बिल्डिंग वैसे ही जमींदोज होंगे नोएडा में ट्विन टॉवर

Twin Tower: 28 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित इस इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा. खास बात है कि जनवरी 2020 में केरल के मराडू बिल्डिंग्स को गिराने वाली कंपनी ट्विन टॉवर को गिराएगी. अल्फा सेरीन नाम की इस कंपनी ने बहुमंजिला इमारत को चंद सेकंड में गिरा दिया था.

VIDEO: जैसे केरल में गिरी थी बहुमंजिला मराडू बिल्डिंग वैसे ही जमींदोज होंगे नोएडा में ट्विन टॉवर
गौतमबुद्ध नगर: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तैयारी पूरी हो गई है. 28 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित इस इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा. खास बात है कि जनवरी 2020 में केरल के मराडू बिल्डिंग्स को गिराने वाली कंपनी ट्विन टॉवर को गिराएगी. अल्फा सेरीन नाम की इस कंपनी ने बहुमंजिला इमारत को चंद सेकंड में गिरा दिया था. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने तटीय क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन करने के बाद केरल में मराडू नगरपालिका सीमा में स्थित पांच फ्लैट परिसरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. ये फ्लैट CRZ-3 क्षेत्र में स्थित थे, जहां निर्माण गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के इस इमारत को गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई. निरीक्षण के बाद 11 जनवरी 2020 को सरकारी एजेंसियों और देश के बेहतरीन तकनीशियनों की मदद से तोड़फोड़ शुरू हुई. 11 जनवरी 2009 को, लगभग 11.19 बजे, H2O फ्लैटों में छोटे-छोटे विस्फोटों की एक श्रृंखला हुई और इमारत को गिरा दिया गया. इस दौरान ऐसे सुरक्षा उपाय बरते गए कि इस धमाके से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं सुपरटेक ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के लिए प्रेस बटन दबाने वाले भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता का कहना है कि ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण एक सरल प्रक्रिया होगी और इसमें किसी तरह की नुकसान की आशंका नहीं है. बता दें कि इन दोनों टावर को गिराने के लिए करीब 3,700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Supertech twin tower, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 10:45 IST