टिकैत ने दी आंदोलन की धमकी कहा- मांगे नहीं मानी तो किसान
टिकैत ने दी आंदोलन की धमकी कहा- मांगे नहीं मानी तो किसान
यमुना विकास प्राधिकरण के बोर्ड रूम में डीएम, प्राधिकरण के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राकेश टिकैत ने गौतम बुद्ध नगर के साथ ही बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा के किसानों के मामले भी उठाए.
नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत यमुना विकास प्राधिकरण पहुंचे. यहां उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों और प्राधिकरण के सीईओ के साथ मुलाकात की और किसानों की मांगों को अधिकारियों के सामने रखा. बैठक के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों और किसानों के बीच सहमति बनती हुई नजर आ रही है.
यमुना विकास प्राधिकरण के बोर्ड रूम में डीएम, प्राधिकरण के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राकेश टिकैत ने गौतम बुद्ध नगर के साथ ही बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा के किसानों के मामले भी उठाए. टिकैत का कहना था कि 6 जिलों के किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा वितरित किया जाए. जिन किसानों की जमीन ली गई है, उनके परिवार के लोगों को नौकरी दी जाए. इसके अलावा लीज बैक और जिन किसानों के पास भूमि नहीं है, उन्हें प्लॉट दिया जाए. बैठक के बाद टिकैत ने कहा कि अधिकारियों और किसानों के बीच सहमति बनती हुई नजर आ रही है.
अड़चन आई तो करेंगे सड़कों पर प्रदर्शन
राकेश टिकैत ने कहा कि अगर किसी प्रकार की अड़चन आएगी तो आने वाले दिनों में एक बार फिर से किसान आंदोलन करेंगे और उनके ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएंगे. टिकैत ने यह भी बताया कि प्राधिकरण ने वर्ष 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके चलते उनका धरना प्रदर्शन भी आने वाले दिनों में जारी रहेगा.
आंदोलन की तैयारी
टिकैत ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं या किसी प्रकार की रुकावट आती है, तो किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. टिकैत ने यह भी कहा कि किसानों के हक के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं और आंदोलन को और भी बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि वे किसानों की मांगों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा.
Tags: Farmer Agitation, Local18FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed