नोएडा की इस सोसाइटी में हुआ हादसा दीवार तोड़ते हुए अपार्टमेंट में घुस गई बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि मोमो स्टॉल पर काम करने वाले एक और व्यक्ति को इस घटना में चोटें आईं. बस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की चारदीवारी से टकराने के बाद करीब पांच मीटर अंदर घुस गई थी और सोसायटी में कम ऊंचाई वाले टावरों में से एक से बमुश्किल 10-15 मीटर की दूरी पर थी.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुमान लगाया कि जब यह घटना शाम 6.54 बजे सेक्टर 113 पुलिस थाना की सीमा के अंतर्गत सेक्टर 118 में श्री राम अपार्टमेंट के बगल वाली सड़क पर हुई, तब बस में लगभग 20-25 यात्री सवार थे.
पुलिस उपायुक्त (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस एक निजी टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के नाम से पंजीकृत है और उसमें कुछ यात्री सवार थे.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि चालक सड़क पर मोड़ नहीं ले पाया और बस को सोसायटी की दीवार से टकरा दिया। यह सब कैसे हुआ, यह जांच का विषय है और चालक की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा.’
Tags: Noida Police, Road accident