नोएडा वालों के लिए खबर अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जाना होगा दादरी
नोएडा वालों के लिए खबर अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जाना होगा दादरी
Noida News: सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सियाराम वर्मा ने कहा कि सेक्टर 33 में परिवहन विभाग अब 31 जुलाई के बाद ड्राइविंग लाइसेंस आवेदनों पर कार्रवाई नहीं करेगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवेदकों को 1 अगस्त से टेस्ट और ट्रेनिंग के लिए दादरी केंद्र का दौरा करना होगा.
हाइलाइट्स नोएडा के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दादरी जाना होगा. 31 जुलाई से नोएडा स्थित आरटीओ ऑफिस पर लाइसेंस बनाने का काम बंद हो जाएगा.
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा निवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. नोएडा के लोगों को अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 1 अगस्त से दादरी का चक्कर लगाना होगा. क्योंकि परिवहन विभाग ने नोएडा स्थित दफ्तर पर अब ट्रेनिंग और टेस्ट बंद करने का फैसला किया है. नोएडा और दादरी के बीच दूरी करीब 35 किलोमीटर की है. योगी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस की जिम्मेदारी थर्ड पार्टी को दे दिया है. जिस कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई है, उसका नाम शिवम (मार्बल्स) ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग सेंटर है.
1 अगस्त से जाना होगा दादरी
कंपनी ने आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले ऑटोमैटिक और सीसीटीवी-निगरानी वाले ट्रेनिंह और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित करने के लिए दादरी में बिसाड़ा के पास सिमुलेटर और ट्रैक के साथ एक यूनिट तैयार कर दी है. सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सियाराम वर्मा ने कहा कि सेक्टर 33 में परिवहन विभाग अब 31 जुलाई के बाद ड्राइविंग लाइसेंस आवेदनों पर कार्रवाई नहीं करेगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवेदकों को 1 अगस्त से टेस्ट और ट्रेनिंग के लिए दादरी केंद्र का दौरा करना होगा.
औसतन 7000 आवेदन आते हैं हर महीने
वर्मा ने कहा कि पहले से ही कागजी काम के बोझ से दबे परिवहन विभाग को राहत देने के लिए निजी कंपनियों को शामिल किया जा रहा है. हर महीने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अनुमानित 7,000 आवेदन प्राप्त होते हैं और औसतन 5,000 आवेदन टेस्ट और ट्रेनिंग के बाद संसाधित किए जाते हैं. साई फायर एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित दूसरा केंद्र जेवर में बनाया जाएगा. वर्मा ने कहा, तीन और भी पाइपलाइन में हैं.
स्थानीय लोगों में नाराजगी
हालांकि, कई निवासियों ने दावा किया कि दूरी के कारण दादरी और जेवर में ड्राइविंग सेंटर स्थापित करने का निर्णय अव्यावहारिक था. “अगर सरकार दादरी या जेवर में केंद्र बनाना चाहती है, तो वे बना सकते हैं। लेकिन उन्हें नोएडा कार्यालय में निवासियों के लिए यह सेवा क्यों बंद करनी चाहिए? फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के महासचिव केके जैन ने कहा, हम आरटीओ अधिकारियों से मिलेंगे और मांग करेंगे कि नोएडा कार्यालय में सेवा निलंबित न की जाए. बता दें कि नोएडा दादरी से लगभग 35 किमी और जेवर से लगभग 50 किमी दूर है.
ट्रेनिंग की फीस 500 से लेकर 10 हजार रुपये तक
इस बीच, शिवम डीटीसी के मालिक पवन बंसल ने टीओआई को बताया कि दादरी केंद्र 2 एकड़ में बना है और यह एक उन्नत ड्राइविंग ट्रैक, सिम्युलेटर और सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित है. डीटीसी हल्के, मध्यम और भारी मोटर वाहनों के लिए ट्रेनिंग पाठ्यक्रमों के साथ-साथ रात और पहाड़ी ड्राइविंग, गीले मौसम में ड्राइविंग और खतरनाक सामान ले जाने वाले वाहनों को संभालने में विशेष पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगा. कोर्स की फीस 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक होगी.
Tags: Noida newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 09:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed