यूपी के गांव में मिला सांपों का परिवार भागकर पहुंची रेस्क्यू टीम
यूपी के गांव में मिला सांपों का परिवार भागकर पहुंची रेस्क्यू टीम
Etawah Latest News: यूपी के इटावा में जहरीले सांपों का सबसे बड़ा रेस्क्यू सामने आया है. जहां 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 24 अजगर सांप ट्यूबवेल की टंकी में मिले. रेस्क्यू करने आई वन विभाग की टीम के सांप गिनते-पसीने छूट गए.
इटावा. यूपी के इटावा के एक गांव में दुनिया के सबसे जहरीले सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सांपों की संख्या 2 या 4 नहीं बल्कि पूरे 24 थी. जैसे ही गांववालों ने सांपों को देखा तो वहां हड़कंप मच गया. तुरंत चंबल सेंचुरी के डीएफओ आगरा को बुलाया गया. सूचना मिलते ही आगरा चंबल सेंचुरी और इटावा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने इनका रेस्क्यू किया.
दरअसल, इटावा के चंबल बिहड़ी क्षेत्र स्थित चकरनगर तहसील के गोपालपुर गांव में 24 अजगर और 1 रसेल सांप एक सरकारी ट्यूबवेल की टंकी में मिले हैं. खतरनाक सांपों की इतनी संख्या देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. टीम ने ट्यूबेल की टंकी और आसपास रेस्क्यु अभियान शुरू कर दिया. जिसमें एक के बाद एक अजगर कई अजगर मिले. अजगर पकड़ते-पकड़ते उनकी संख्या 24 हो गई. बताया गया है कि इतनी बड़ी संख्या में अजगर जनपद भर में अब तक कहीं नहीं मिले. हालांकि उस स्थान से सभी अजगरों को पकड़ लिया गया है और उनको प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया.
गाजियाबाद में मिलीं 46 लाख की घड़ी, ब्रांड देख पुलिस रह गई हक्की बक्की, अब 2.5 करोड़ पर नजर
क्षेत्रीय वन अधिकारी कोटेश कुमार त्यागी ने बताया चकरनगर के गोपालपुर गांव में सरकारी ट्यूबवेल है, जो 4 सालों से बंद है. जिसमें अजगर ने अपने अंडे दिए होंगे. इसकी सूचना हम लोगों को मिली जिसके बाद हम लोगों ने इसका रेस्क्यू किया. रेस्क्यू में 5 फीट का एक पाइथन स्नैक भी मिला है, बाकी सभी अजगर के बच्चे हैं, जिनकी लंबाई करीब ढाई फीट के करीब होगी. उन सभी का हमारी टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया और सभी को उनके प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया है.
सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने की मदद
इटावा जनपद के सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के सहयोग से यह पूरा रेस्क्यू किया गया है. इस दौरान हमारी दूसरी टीम आर ओ एस टीम का भी सहयोग लिया गया. साथ ही हमारी अपनी वन विभाग की टीम इस रेस्क्यु अभियान में शामिल रही. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप अवश्य मच गया. लोगों का कहना था अगर यह अजगर बड़े हो जाते तो पूरे इलाके की क्या स्थिति होती, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. अब लोगों ने राहत की सांस ली है. अब किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.
Tags: Etawah news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 18:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed