गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस के रूट में हुआ बदलाव इस मार्ग से चलेगी यह ट्रेन

गोरखपुर के यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या-12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन का जमीकुटा स्टेशन पर अगले छह माह के लिए बढ़ा दिया है. इसके अलावा हिसार स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग का कार्य को लेकर गोरखपुर से बठिंडा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में भी बदलाव कर दिया है.

गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस के रूट में हुआ बदलाव इस मार्ग से चलेगी यह ट्रेन
गोरखपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल लगातार काम करते रहता है. साथ ही यात्रियों की परेशानी का भी रखा जाता है. यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए नजदीकी स्टेशन पर ही सुविधा मिले, इसका भी खास ख्याल रखा जाता है. इसी कड़ी में गोरखपुर के यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या-12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन का जमीकुटा स्टेशन पर अगले छह माह के लिए बढ़ा दिया है. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को बढ़ी राहत मिली है. इस वजह के ट्रेनों के रूट में हुआ है बदलाव उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के हिसार-बठिंडा रेलखंड स्थित हिसार स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग का कार्य चल रहा है. इसको लेकी कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. टावर वैगन साइडिंग का कार्य को लेकर गोरखपुर और बठिंडा के बीच चलने वाली वाली गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है. ये गाड़ियां नए मार्ग से चलेगी. गाड़ी संख्या- 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस रोहतक-जाखल-बठिंडा के रास्ते  23 अगस्चत को चलेगी. यह ट्रेन कालानौर कलां, भिवानी, हिसार, खाबड़ा कलां और सिरसा पमें नहीं रूकेगी. इन स्टेशनों पर नहीं रूकेगी यह ट्रेन बठिंडा से चलने वाली गाड़ी संख्या- 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त को पुराना मार्ग बठिंडा-सिरसा-भिवानी-रोहतक के बजाए नए मार्ग बठिंडा-जाखल-रोहतक होकर चलेगी. यह ट्रेन सिरसा, खाबड़ा कलां, हिसार, भिवानी और कालानौर कलां में नहीं रुकेगी. यात्रीगण इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा का समाना ना करना पड़े. Tags: Gorakhpur news, Indian Railways, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed