बारिश के मौसम में करें काले सोने की खेतीसाल भर रहती है डिमांड!
बारिश के मौसम में करें काले सोने की खेतीसाल भर रहती है डिमांड!
काली हल्दी अपनी औषधीय गुणों के कारण डिमांड में रहती है. मार्केट में सामान्य पीली हल्दी की कीमत 60 से 100 रुपये प्रति किलो रहती है जबकि काली हल्दी की कीमत 500 से 4,000 रुपये और उससे भी ज्यादा होती है.. इसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा है.