घर के झगड़ों से परेशान FDRC की मदद से चंद मिनटों में होगा समाधान
घर के झगड़ों से परेशान FDRC की मदद से चंद मिनटों में होगा समाधान
नोएडा पुलिस ने घर में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और अन्य समस्याओं को निपटने के लिए एफडीआरसी कुछ समय पहले ही खोला है. एफडीआरसी जिले में दो जगह है, पहला सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस और दूसरा ग्रेनो के नॉलेज पार्क थाने के अंदर.
नोएडा. फैमिली डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन क्लिनिक (एफडीआरसी) नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने कुछ महीना पहले ही शुरू किया है. इस क्लिनिक में घरेलू हिंसा को खत्म करके सुलह कराई जाती है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हर महीने सैकड़ों परिवार हमारे इस पैनल के साथ बैठते हैं और अपने घर के झगड़ों को कुछ समय के अंदर ही खत्म कर लेते हैं. इस पैनल में पुलिस के अधिकारी, वकील और दूसरे एक्सपर्ट बैठकर समस्या को सुनते हैं और समाधान करते हैं.
नोएडा पुलिस ने घर में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और अन्य समस्याओं को निपटने के लिए एफडीआरसी कुछ समय पहले ही खोला है. एफडीआरसी जिले में दो जगह है, पहला सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस और दूसरा ग्रेनो के नॉलेज पार्क थाने के अंदर. इस क्लिनिक के जरिए यहां पर जो भी पारिवारिक समस्याएं किसी के परिवार में चल रही हैं, उनका निस्तारण किया जाता है. इस क्लिनिक में फैमिली एक्सपर्ट की सहायता से पुलिसकर्मी समस्या को सुनते हैं और निस्तारण करते हैं.
इन एक्सपर्ट के बीच होती है बात
डीसीपी महिला सुरक्षा रवि शंकर ने बताया कि किसी भी परिवार में गृह क्लेश को लेकर काफी लोग परेशान रहते हैं, जिसका समय पर निस्तारण नहीं हो पाता है. हमने एक निजी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक इनीशिएटिव लिया है और फैमिली डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन क्लिनिक खोला है. इस क्लिनिक के जरिए फैमिली में हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार सहित तमाम समस्याओं को सुना जाता है. इस समय वकील, सामाजिक, साइकोलॉजिस्ट और अन्य वर्ग के एक्सपर्ट पैनल में शामिल रहते हैं और एक्सपर्ट के साथ-साथ पुलिसकर्मी इस समस्या का निस्तारण करते हैं.
आप भी ले सकते हैं सहायता
अगर किसी के घर में लगातार लंबे समय से किसी कारणबस क्लेश चल रहा है, तो आप अपने फैमिली मैटर को सुलझाने के लिए सहायता ले सकते हैं. आपकी इस समस्या को सुलझाने के लिए पूरा एक्सपर्ट पैनल आपकी मदद करेगा और आपके घर की समस्या का निस्तारण कराएगा. इसके लिए आपको सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस या ग्रेनो के नॉलेज पार्क थाने आना होगा.
Tags: Local18, Noida news, Noida Police, UP newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 17:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed