चुनाव के वक्त गडकरी को मिला था PM बनने का ऑफर लेकिन वफादारी पड़ी भारी
चुनाव के वक्त गडकरी को मिला था PM बनने का ऑफर लेकिन वफादारी पड़ी भारी
Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने खुलासा किया है कि लोकसभा चुनाव के समय उनको विपक्ष के एक नेता ने पीएम पद का ऑफर दिया था. मगर पार्टी के लिए वफादारी के कारण उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया.
नागपुर. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता नितिन गडकरी ने आज एक बड़ा खुलासा किया है. नितिन गडकरी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव के वक्त एक विपक्षी नेता ने उनसे प्रधानमंत्री बनने के लिए संपर्क किया था. केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को खुलासा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद की पेशकश के साथ एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने उनसे संपर्क किया था. लेकिन उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया था.
नागपुर में एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि ‘मैंने नेता से कहा कि मैं एक विचारधारा और दृढ़ भरोसे का पालन करने वाला इंसान हूं. मैं उस पार्टी में हूं, जिसने मुझे वह सब कुछ दिया है, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. कोई भी प्रस्ताव मुझे लुभा नहीं सकता.’ हालांकि उन्होंने घटना का खुलकर पूरा ब्योरा नहीं किया. लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि एक विशेष वरिष्ठ विपक्षी राजनेता ने 2024 के आम चुनावों से पहले उनसे संपर्क किया था. जब यह माना जाता था कि भाजपा पूरा बहुमत हासिल नहीं कर सकती है और उसे कुछ विपक्ष के समर्थन की जरूरत हो सकती है.
Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Nitin gadkari, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 21:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed