अर्शदीप डल्ला को लेकर बैकफुट पर कनाडा देश के भीतर नेटवर्क तोड़ने में जुटी NIA

एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला के करीबियों के यहां छापेमारी की है. वह भारत में उसके सारे नेटवर्क को खत्म करने में जुटी है.

अर्शदीप डल्ला को लेकर बैकफुट पर कनाडा देश के भीतर नेटवर्क तोड़ने में जुटी NIA
भारत सरकार खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला पर शिंकजा कसने की तैयारी में जुटी हुई है. इसके लिए एनआईए ने कमर कस ली है. इसी संदर्भ में एनआईए की दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में डल्ला के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी हुई. ये रेड बुधवार सुबह से ही चल रहे हैं. एनआईए के निशाने पर डल्ला के करीबी हैं. अर्शदीप डल्ला के आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एनआईए की यह पहली बड़ी छापेमारी है. एनआईए की जांच के अनुसार डल्ला के तीन सहयोगी है. इन तीनों सहयोगी भारत में एक बड़ा आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट चला रहे थे. अर्शदीप डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का आतंकवादी है. भारत सरकार ने उसे 2022 में आतंकवादी घोषित किया था. वह कनाडा में रहता है और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी है. निज्जर की पिछले दिनों कनाडा में हत्या हो गई थी. स्लीपर सेल के रूप में कर रहे थे काम एनआईए का दावा है कि अर्शदीप के सहयोगी हैरी मौर और हैरी राजपुरा स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे और उन्हें राजीव कुमार द्वारा पनाह दी जा रही थी. तीनों ने डल्ला के निर्देश पर और उससे प्राप्त धन से कई आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाई थी. हैरी मौर और हैरी राजपुरा गिरोह के शूटर थे और उनके पास टार्गेट किलिंग को अंजाम देने का आदेश था. राजीव कुमार उर्फ ​​शीला को हैरी मौर और हैरी राजपुरा को पनाह देने के लिए अर्श डल्ला ने पैसे दिए. एनआईए जांच से यह भी पता चला कि राजीव कुमार अर्श डल्ला के निर्देश पर अन्य दो के लिए रसद सहायता और हथियारों की व्यवस्था भी कर रहा था. एनआईए ने 23 नवंबर 2023 को हैरी मौर और हैरी राजपुरा और 12 जनवरी 2024 को राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था. पूरे आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट को नष्ट करने के लिए जांच जारी है. उधर, डल्ला भी कनाडा में पुलिस की हिरासत हैं. खालिस्तानी आतंकवादियों के मसले पर ही भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हुए हैं. कनाडा अपनी घरेलू राजनीति के कारण अपने यहां खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देता रहा है. अब भारत सरकार देश के भीतर खालिस्तानी आतंकवादियों के नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी है. Tags: Arshdeep Singh, Nia raidFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed